Monday, April 18, 2022
Homeखेलमिलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एबी डिविलियर्स के साथ इस लिस्ट...

मिलर ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एबी डिविलियर्स के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल


Image Source : IPL
डेविड मिलर

Highlights

  • डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन
  • टी20 में मिलर ने छुआ 350 छक्कों का आंकड़ा
  • एबी डिविलियर्स के बाद ऐसा करने वाले मिलर साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी

डेविड मिलर (David Miller) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 51 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 94 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत गुजरात ने 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बावजूद मैच को तीन विकेट से अपने नाम किया। इस पारी में मिलर ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर के 8 हजार रन पूरे किए और एबी डिविलियर्स के बाद वह ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने।

डेविड मिलर के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 367 मैचों की 333 पारियों में 8061 रन दर्ज हो गए हैं। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अब मिलर भी उनके साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। एबी के नाम 340 टी20 मैचों की 320 पारियों में 9424 रन दर्ज हैं। साथ ही मिलर ने आईपीएल में पांचवें या उससे नीचे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया। 

आईपीएल में 5वें या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए टॉप स्कोर

  1. 103 नाबाद बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स बनाम गुजरात लायंस), पुणे 2017
  2. 101 नाबाद डेविड मिलर (किंग्स इलेवन पंजाब बनाम आरसीबी), मोहाली 2013
  3. 100 युसुफ पठान (राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस), मुंबई 2010
  4. 94 नाबाद डेविड मिलर (गुजरात टाइटंस बनाम सीएसके), पुणे 2022

IPL 2022: गुजरात के खिलाफ हार के बाद रविंद्र जडेजा ने बताया कहां हुई चूक, अंग्रेज गेंदबाज के लिए कही ये बात

मिलर ने पूरे किए 350 छक्के

इसके अलावा डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अपने 350 छक्के भी इसी मैच में पूरे किए थे। इस आंकड़े को छूने वाले भी वह साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने। वहीं ओवरऑल दुनिया के वह17वें खिलाड़ी बने। साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने के मामले में उनसे आगे सिर्फ एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 436 छक्के दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की स्थिति एक वक्त बेहद खराब थी। टीम का स्कोर था 16 पर तीन विकेट, 48 पर चार विकेट और 87 पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद छठे विकेट के लिए मिलर और कप्तान राशिद खान ने 70 रन जोड़े। जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया और चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी।





Source link

Previous articleप्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग कुछ यूं मनाया ईस्टर, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
Next articlePumpkin Seeds Benefits: जानिए कद्दू के बीज के हैं ये जबरदस्त फायदे, इम्यून सिस्टम से लेकर दिल को बनाता है बेहतर | Amazing health benefits of pumpkin seeds for immune system and heart | Patrika News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular