Sunday, January 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलमिथुन, कन्या और मकर राशि वाले न करें ये काम, जानें राशिफल

मिथुन, कन्या और मकर राशि वाले न करें ये काम, जानें राशिफल


Horoscope Today 16 January 2022, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope : पंचांग के अनुसार आज 16 जनवरी 2022 रविवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी की तिथि है. आज का दिन धार्मिक दृष्टि से विशेष है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा मिथुन राशि में विराजमान रहेगा है. आज आर्द्रा नक्षत्र है. आज आपके लिए कैसा रहेगा. जानते हैं मेष से मीन राशि तक के लोगों का राशिफल.

मेष- आज के दिन मेष राशि वालों को अपने भीतर छिपी कमियों को ढ़ूंढ़ने के लिए प्रयास करने होंगे. खुद के भीतर क्रिएटिव को जन्म दें. जिससे हर क्षेत्र में स्वयं के भीतर की प्रतिभा को दिखाने के अच्छे अवसर प्राप्त हों. ऑफिस में बड़े अधिकारी कोई कठिन काम सौंप सकते हैं. जिसको करने में मेहनत के साथ-साथ अधिक दिमाग का भी उपयोग करना होगा. जिम्मेदारियां ठीक से निभाने की कोशिश करें. नई नौकरी तलाश रहें लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. अपयश का डर खत्म होगा क्योंकि आपका अच्छा स्वभाव लोगों को बीच इमेज अच्छी रखेगा. स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहें. सर्दी के कारण घुटने में दर्द रहेगा.

वृष- आज का दिन वृष राशि वालों को सकारात्मक फल देने वाला रहेगा. जो व्यक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू होगा. अच्छे लाभ मिलेंगे और साथ ही साथ व्यापार करने वालों को व्यापार संबंधित कोई अच्छी खबर भी मिलेगी. जिसे सुनकर व्यापार में इन्वेस्ट करने का मन बनेगा. व्यापारियों को कर्ज चुका पाना संभव होगा. किसी योग्य व्यक्ति या मित्र का साथ मिलेगा. जिससे बिगड़े या रुके काम बनने में सहायता मिलेगी. व्यापार संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले लाइफ पार्टनर या पारिवारिक सदस्यों से चर्चा जरूर करें. हेल्थ में मानसिक तनाव को न्यौता न दें. मां के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.

मिथुन- आज के दिन प्रभावशाली इंसान की मदद से समस्याओं का उचित हल मिलेगा. जीवन में जो विपरीत स्थितियां चल रही है, वह अब ठीक होती दिख रही है. नौकरी की बात को लेकर यदि आप काफी समय से परेशान चल रहे थे, तो उससे निपटने का कोई न कोई रास्ता अवश्य मिलेगा. बॉस से सकारात्मक सलाह रामबाण साबित होगी. व्यापारी वर्ग के लिए बहुत अच्छे लाभ दिलाने वाला है. स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा. गंभीर समस्या को लेकर चिंता मुक्त रहें. आपके स्वभाव में मधुरता और आपकी अच्छी सोच लोगों के साथ संबंध अच्छे करेंगे. जिससे मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा.

कर्क- कर्क राशि वालों को आज के दिन सलाह है कि वह अपने लक्ष्य पीछे न हटे. किसी भी कार्य को करने से पहले यदि उससे संबंधित सूची तैयार करके उस कार्य को किया जाए तो अच्छे परिणाम मिलेंगे और लाभ भी मिलेगा. किसी भी समान को खरीदने या उपयोग करने से पहले उसकी गुणवत्ता को जांचना अत्यधिक आवश्यक है अन्यथा नुकसान हो सकता है. किडनी की संबंधित रोग से बचें. पथरी इत्यादि की समस्या से बचने के लिए पानी का सेवन बढ़ा दें. किसी अपने से या जीवनसाथी से दिल की बात साझा करें, इससे चल रही परेशानियों का हल खोज पाएंगे.

सिंह- आज के दिन जरूरी काम पूरे कर सकेंगे. अपने पेंडिंग कार्यों को पूरे करने के लिए दिन का सदुपयोग करें. दिमाग में अनावश्यक रूप से फ्री रहें. वर्कलोड अधिक होने के कारण कार्यस्थल पर तेजी दिखानी पड़ सकती है. जिससे थकावट और तनाव बढ़ेगा. इनको टारगेट समझते हुए अपने काम को पूरा करें. अच्छे परिणाम मिलेंगे. व्यापार बढ़ाने के नए तरीके खोजने पड़ सकते हैं और कुछ नए प्लान अप्लाई भी कर लिए जाएं तो व्यापार में अच्छे लाभ मिलेंगे. स्वास्थ्य समस्या बढ़ने की आशंका है, ऐसे में इसको लेकर सचेत रहें. संतान के साथ पूरा दिन बिताएंगे. उसकी हंसी आपके मन को सुकून का एहसास कराएगी.

कन्या- आज के दिन समस्याओं को सुलझा पाने में सफल रहेंगे. जो भी समस्याएं आपको परेशान कर रही थी, उनके निवारण आपको मिलने की पूरी उम्मीद है. जो व्यक्ति शोध कार्यों जुड़े हैं. उन्हें बड़ी खुशी मिलने वाली है. अच्छे लाभ मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग क्लाइंटों से स्नेह का व्यवहार रखें, व्यवहार आपको एक सफल व्यापारी बनने में मदद करेगा. विद्यार्थी शिक्षा के प्रति गंभीर रहेंगे. ज्ञान को अर्जित करने का कोई भी मौका न छोड़ें. वर्तमान में महामारी को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है, ऐसे में अपना और परिवार का विशेष ध्यान रखें. परिवार और संगी-साथियों के बीच हंसी-मजाक का माहौल बनाएं. 

तुला- आज का दिन अच्छी खबर देने वाला है, रुके हुए काम एक बार फिर से शुरू हो सकते हैं. नए काम को शुरू करने की लालसा हो रही हो तो उसे प्लान करना शुरू कर दें. कार्य की व्यवस्था एवं अधिकता रहेगी लेकिन अधिक कार्य को देखकर घबराने की आवश्यकता नहीं है. नौकरी हो या व्यापार सभी जगह सहयोगियों का साथ मिलेगा. व्यापार के विस्तार के बारे में सोचें. हेल्थ को देखते हुए दिनचर्या नियमित रखें, यदि योग और व्यायाम शामिल न हो तो उसे भी शामिल करें. आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. अविवाहितों के लिए अच्छी खबर है. विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.

वृश्चिक- आज के दिन वृश्चिक राशि वालों की उम्मीदें और बढ़ेगी. फालतू की बातों में पड़ने की बजाय अच्छी और काम की बातों पर ध्यान दें. कार्यों में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता पड़ सकती है. व्यापार में कोई नया समझौता करना पड़ेगा, लेकिन परेशान न हो यह समझौता आपको लाभान्वित करेगा. सोने-चांदी के व्यापारियों को कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है. पुराने रोगों में सुधार आएगा परंतु दवाइयों का सेवन नियमितता से करें, अन्यथा बीमारी बढ़ सकती है. घर में आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. माता-पिता के साथ समय व्यतीत करें, साथ ही उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखना होगा.

धनु- आज का दिन कॉन्फिडेंस का लेवल बढ़ाने वाला है. आपके भीतर का आत्मविश्वास आपको अच्छे लाभ दिलाएगा. काम के सिलसिले में शहर से बाहर जाना पड़ेगा, ऐसे में नियमों का पालन करते हुए महामारी को लेकर भी सजग रहना होगा. धन हानि होने की आशंका है, इसलिए व्यापार में लेन-देन में सचेत रहें. किसी को बड़ा उधार न दें, अन्यथा पैसा फंस सकता है. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होगी. जिससे मन में बुरे ख्याल जन्म ले सकते हैं. घर में किसी काम को लेकर व्यर्थ खर्च बढ़ेगा, जिसके कारण आपको तनाव भी हो सकता है. मित्रों के साथ वक्त बिताएं, मन को अच्छा लगेगा.

यह भी पढ़ें: Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये राशि, वे होती है इन मामलों में बेहद लकी

मकर- आज के दिन मन में द्वंद्व की स्थिति बनी रहेगी, तो वहीं दूसरी ओर निर्णय लेने में असुविधा भी हो सकती है. मन में बुरे विचार और अच्छे विचार दोनो ही घर बनाएंगे. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को लाभ की संभावना है. आय में वृद्धि हो सकती है या आय के नए साधन मिलने के रास्ते खुल सकते हैं. जिससे मन में सकारात्मक विचारों का संचार होगा. आज आप जिसे भी सलाह देंगे, वह सलाह दूसरों को अच्छा लाभ दिलाने वाला होगा. मन में अननॉन फियर आ सकता है जिससे कोई भी काम करने में मन कम लगेगा. वाद-विवाद से बच कर रहें. 

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti : माता-पिता की इन आदतों का संतान पर पड़ता है बुरा प्रभाव

कुंभ- कुंभ राशि वालों को आज अपने मन को स्थिर रखना होगा. मन इधर-उधर की बातों में उलझेगा. जिससे मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है. अंदर छिपी स्किल्स दिखाने का मौका मिलेगा, इस मौके को हाथ से जाने न दें. ऑफिस में आपकी छवि अच्छी होगी और तारीफ भी होगी. व्यापार में जोखिम भरे कदम उठाने से बचें. कार्य यदि अधिक हो तो काम कल पर टाल सकते हैं. खान-पान में संयम रखें. अधिक बाहर की चीजें खाने से समस्या हो सकती है. बहन से संबंध प्रगाढ़ होंगे. यदि बहुत दिनों से जीवनसाथी के साथ बैठकर बातचीत न की हो तो आज समय निकालें. 

मीन- मीन राशि वालों को आज अपने खर्चों में नियंत्रण रखना होगा. बिना सोचे-समझे अधिक खर्च आपको बाद में परेशानी में डाल सकता हैं. सेविंग में रुकावटें आएंगी. प्रोफेशनल व पर्सनल लाइफ के बीच सामंजस्य बनाए रखें. ऑफिस का काम वहीं पर खत्म करके घर आएं. बिजनेस संबंधित मशीनरी उपकरण खरीद सकते हैं. ठंड से बचकर रहें, अन्यथा श्वांस से संबंधित रोग आपको अपने कब्जे में ले सकते हैं. खरीदारी करने के लिए दिन उपयुक्त है. परिवारजनों के साथ जाकर उन्हें भी उनकी मनचाही चीजें दिलाएं. पिता के साथ कोई वाद-विवाद की स्थिति बनती है तो उस पर आप कुछ न ही बोलें तो ही अच्छा होगा.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular