Relationship Horoscope : परिवार हर व्यक्ति के जीवन में एक अहम भूमिका निभाता है. परिवार का साथ और घर में रहने वालों का यदि प्रत्येक स्थिति में पूर्ण साथ मिलता रहे तो जीवन रूपी नदी में चलने वाली नया आराम से रास्ते में आने वाली सभी मुश्किलों से पार करा देती है. चलिए आज हम बात कर रहें हैं कि आने वाले सप्ताह अर्थात 28 फरवरी 2022 से 6 मार्च 2022 तक सभी 12 राशियों के लोगों को पारिवारिक और सामाजिक रूप से कैसे करना चाहिए प्लान.
मेष- माता-पिता और जीवनसाथी का सहयोग प्रसन्नता को दोगुना करेगा. जीवनसाथी व मित्रों को प्रसन्न रखें, यदि उनका जन्मदिन है तो गिफ्ट अवश्य दें. छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संयुक्त परिवार में रहने वालों को आपस में गर्मागर्मी नहीं दिखानी है, अन्यथा आपकी कमजोरी का फायदा बाहरी व्यक्ति उठा सकता है. पौधे लगाएं और गार्डनिंग करें.
वृष- परिवार के साथ धार्मिक स्थल जाने का प्लान बनाएं. विवाहितों को जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. मां यदि काफी समय से बीमार चल रहीं हैं तो उनके स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखें, संतान के भविष्य के लिए कुछ निवेश की योजना बनानी चाहिए जो उसके हायर स्टडी में काम आए.
मिथुन- भाई- बहन के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, समय-समय पर उनका मार्गदर्शन भी करना पड़ेगा. जो महिलाएं सामाजिक रूप से एक्टिव है उनके लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है. समाज से जुड़े हुए कार्यों में उनको सफलता प्राप्त होगी. घरेलू महिलाओं को अपने दांपत्य जीवन में शांति बनाकर रखनी चाहिए.
कर्क- संतान की ओर से कुछ शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. बड़े भाई का सहयोग प्राप्त होगा इनसे कोई महत्वपूर्ण सलाह भी मिल सकती है. वहीं उनके स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए. जो महिलाएं निवेश करने का प्लान बना रही हैं उनके लिए यह सप्ताह उत्तम है.
सिंह- घर में मां का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सामाजिक स्तर से किसी कार्यक्रम में योगदान देने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जन-कल्याण से जुड़े हुए कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. यही नहीं क्षमता अनुसार यदि आर्थिक योगदान भी कर सके तो बहुत अच्छा होगा.
कन्या- पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा.परिवार या रिश्तेदारी में अहम के टकराव के चलते दूरियां आ सकती है, ध्यान रखें यदि आप बड़े हैं तो आगे बढ़कर समाधान निकालना होगा. घर में छोटे लोगों का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है.घर में सजावट या जरूरत के सामान की खरीदारी करना लाभप्रद रहेगी, लेकिन अपने बजट का भी ध्यान रखें.
तुला – महिलाओं के लिए घरेलू कलह अशांति परेशान कर सकती है. बहन का जन्मदिन है तो धूमधाम से जन्मोत्सव मनाएं एवं उपहार दें. जो लोग लंबी यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं उनको यात्रा टालने का प्रयास करना चाहिए. काम के चलते यदि परिवार को समय नहीं दे पा रहे हो तो इस सप्ताह परिवार के लिए कुछ समय निकालना होगा.
वृश्चिक- मित्रों के साथ धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं. छोटे भाई बहन को पढ़ाई से संबंधित आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है. घर में जरूरत के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने का विचार मन में चल रहा है तो उसको इस सप्ताह खरीद सकते हैं यह सप्ताह खऱीददारी के लिए उत्तम रहना वाला है.
धनु- परिवार में सदस्यों का स्वास्थ्य खराब हो उसे देखने अवश्य जाएं. बच्चों के विवाद में पड़ कर अभिभावकों में विवाद हो सकता है. किसी से विवाद में गड़े मुर्दे न उखाड़ें, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है.कुछ घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह व मार्गदर्शन पर जरूर ध्यान देना चाहिए. परिवार के छोटो व संतान की गतिविधियों पर भी उचित नजर रखना जरूरी है.
मकर – पारिवारिक कलह से आपको बहुत अलर्ट रहना होगा. किसी भी बात को तूल नहीं देना चाहिए. परिचितों से मनमुटाव के कारण दूरियां बढ़ सकती हैं. संबंधों को बचाकर चले. आपसे छोटा जो भी परिवार का सदस्य है उसे बुरी संगत लग सकती है. दोस्तो से लिया गया धन इस सप्ताह लौटा दें नहीं तो बात खराब हो सकती है.
कुंभ- परिवार में बड़े लोगों का सम्मान करें. प्रेम संबंध में चल रहे लोगों का किसी मुद्दे को लेकर आपसी विवाद हो सकता है. जिन लोगों का दांपत्य जीवन प्रारम्भ हो चुका है वह एक दूसरे को कटु वचन बोलने से बचें, वर्तमान समय में मधुरता बनाकर रखनी होगी. संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें.
मीन- परिवारजनों का व्यवहार आशानुरूप नहीं रहेगा. मित्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी. ननिहाल पक्ष से सुखद समाचार प्राप्त होने की संभावना है. मित्रों के साथ अच्छा तालमेल बनाते हुए चलना होगा. पारिवारिक संबंध ही आपकी पूँजी है, संबंध निभाने के लिए समय और प्रेम दोनों में निवेश करने होगे.
इस बार बन रहा है ‘अग्नि पंचक’ का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम