नई दिल्ली: सितारें अक्सर अपनी ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब जानी मानी एक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी मास्कर लगाकर तस्वीर शेयर कर दी. इस तस्वीर में चेहरा पूरा मास्क से कवर है तो चलिए आप बताइए कि ये कौन हैं?
क्या आप पहचान पाए?
ये तस्वीर एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस काले रंग का मास्क लगाई हुई हैं. इसके साथ ही अभिनेत्री का चेहरे पर बाल बिखरे हुए हैं. तस्वीर में ये लाल लंग की डीप नेक ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा हैं ये
अरे जनाब! ये कोई और नहीं बल्कि अपने डांस और कपड़ों के लिए जाने जाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हैं. मलाइका ने इस तस्वीर को इंस्टा स्टोरी पर शेयर करके कैप्शन में लिखा- ‘मास्क ऊपर करो और सेफ रहो.’
‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ को कर रहीं जज
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2’ को जज कर रही हैं. मलाइका के अलावा टेरेंस लुईस (Terence Lewis) और गीता कपूर भी इस शो में बतौर जज हैं. सेट से इन सितारों का मस्ती मजाक करते हुए आए दिन कोई ना कोई वीडियो आता रहता है.
अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप में हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं. कुछ वक्त पहले ये दोनों सितारे मालदीव में छुट्टियां मनाकर वापस आए हैं. इससे पहले भी मलाइका और अर्जुन कई बार वकेशन मनाने एक साथ मालदीव जा चुके हैं.
एज गैप को लेकर अर्जुन कपूर हो चुके ट्रोल
मलाइका और अर्जुन की उम्र में बड़ा गैप है. अर्जुन उम्र में मलाइका से 12 साल छोटे हैं, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जाता है. हाल ही में इस पर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने अपनी चुप्पी तोड़ी. अर्जुन (Arjun Kapoor) ने मसाला डॉट कॉम से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि मीडिया ही लोगों के कमेंट्स पर ज्यादा ध्यान देती है. हम तो 90 फीसदी कमेंट्स देखते तक नहीं हैं. इसलिए ट्रोलिंग को इतना महत्व देने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसमें से ज्यादातर फर्जी है. ट्रोल करने वाले वही लोग है, जो मुझसे मिलने पर मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए मरे जाते हैं. इसलिए आप उन पर विश्वास नहीं कर सकते हैं’.
यह भी पढ़ें- नशे की हालत में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर कर दी Toilet? जानें सच
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें