प्रेम करने वाले और निभाने वाले दोनों की अपनी भूमिका होती है ∣ जिसमें अक्सर वो ही लोग याद रखें जाते हैं ∣ जो हर हाल में उसे निभाते हैं वरन् कुछ तो बेवफा बन जाते हैं जिनके लिए और कुछ नहीं केवल और केवल एक समय तक सिर्फ प्रेम ही मायने रखता था वो भूल जाते हैं ∣
फिर भी होतें है कुछ ऐसे लोग जो हर हाल में प्रेम को निभाना जारी रखते हैं ∣ भले ही ऐसा करते हुए वो कितनी चोटें खाते है ∣ ऐसे ही नहीं की जाती मोहब्बत अक्सर झेलना पड़ता है ∣ उसमें काफी दर्द ये हमें बता जाते हैं ∣
किसी भी तरह, यह सब सबक और सीखने और समृद्ध अनुभवों के बारे में होगा। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? जानिए सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का महीना।
देखिए अपनी जन्म कुंडली, जानिए अपना भाग्य और कीजिए सफलता की तैयारी