डिजिटल डेस्क, माले। मालदीव में पर्यटकों के आगमन में 2020 की तुलना में 2021 में 138 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा भारतीय पर्यटक शामिल हैं । ज्यादातर भारतीय लोग मालदीव में छुट्टियां मनाने जाते हैं। ये आंकड़ा पर्यटन मंत्रालय ने जारी किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार राज्य के स्वामित्व वाली पीएसएम न्यूज ने कहा कि मालदीव में 2020 में 55,494 की तुलना में 2021 में 13 लाख पर्यटक घूमने गए।
पर्यटन मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, भारत 2021 में मालदीव में पर्यटकों का सबसे बड़ा स्रोत था। रूस और ब्रिटेन से क्रमश: 16.8 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत की हिस्स्दारी दर्ज की गई। इस बीच पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक अली रज्जान ने पीएसएम न्यूज के हवाले से कहा कि देश के लिए पांचवां पर्यटन मास्टर प्लान तीन महीने में तैयार किया जाएगा। यह योजना कथित तौर पर कोरोना महामारी के प्रभावों से लगातार रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करेगी। मालदीव के सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन का योगदान 28 प्रतिशत से ज्यादा है।
(आईएएनएस)