Tuesday, December 7, 2021
Homeखेलमानसिक अवकाश लेगी आंद्रीस्कू, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं लेंगी हिस्सा

मानसिक अवकाश लेगी आंद्रीस्कू, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं लेंगी हिस्सा


Image Source : AP
Andreescu

Highlights

  • बियांका आंद्रीस्कू टेनिस से मानसिक अवकाश लेगी
  • ओसाका मई में फ्रेंच ओपन से भी हट गयी थी

यूएस ओपन 2019 की चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू टेनिस से मानसिक अवकाश लेगी और ऑस्ट्रेलियाई ओपन सहित अगले सत्र के शुरू में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगी। कनाडा की इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा है कि वह कोविड-19 के कारण कई सप्ताह तक क्वारंटीन पर रही है जिसने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया है। 

उन्होंने कहा कि उनकी दादी कोरोना वायरस के कारण कई सप्ताह तक अस्पताल के आपात चिकित्सा कक्ष में रही जिसका उन पर गहरा असर पड़ा है। आंद्रीस्कू ने कहा, ‘‘कई ऐसे दिन भी गुजरे जब मुझे खुद का होने का अहसास नहीं होता था विशेषकर अभ्यास और मैच खेलने के दौरान। मुझे ऐसा लगता था कि जैसे सारी दुनिया का बोझ मेरे कंधों पर है।’’

यह भी पढ़ें- IND A vs SA A: पहले दिन का खेल खत्म, मेजबानों ने 7 विकेट खो कर बनाए 249 रन 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कोर्ट के बाहर चल रही चीजों से खुद को अलग नहीं कर पायी। मैं बेहद उदास थी और मेरे अंदर उथल पुथल चल रही थी। इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा।’’ 

आंद्रीस्कू इस तरह से उन पेशेवर टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने मानसिक रूप से तैयार होने के लिये कुछ समय तक स्वयं को प्रतियोगिताओं से दूर रखा। इनमें विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका भी शामिल है। 

यह भी पढ़ें- IND vs SA: नया कार्यक्रम आया सामने, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा

ओसाका मई में फ्रेंच ओपन से हट गयी थी और इसके बाद सितंबर में यूएस ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद वह सत्र की बाकी प्रतियोगिताओं में नहीं खेली। आंद्रीस्कू तब 19 साल की थी जब दो साल पहले उन्होंने फाइनल में अपनी आदर्श खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसके बाद वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर भी पहुंची थी। 





Source link

Previous articleपतली कमर चाहिए तो इस 1 चीज से कर लें दोस्ती, महिला हो या पुरुष मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी
Next articlePAK vs BAN: बाबर आजम का भी टेस्ट क्रिकेट में कोहली-पुजारा जैसा हाल, 21 महीने से शतक के लिए तरसे
RELATED ARTICLES

IND vs SA : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की उम्र में है 14 साल का फासला, इसे लेकर क्या कहती हैं मीरा

Airtel के 99 रुपये के प्लान से बेहतर है Jio का 91 रुपये का रीचार्ज, जानें कैसे?