Smartphone Price in India: स्मार्टफोन की एक अलग दुनिया तैयार हो गई है और आदमी इस दुनिया समा गया है. स्मार्टफोन हमारे दैनिक जीवन में इतनी पैठ बना चुका है कि इसके बिना जीवन कुछ अधूरा सा लगता है. लेकिन इसके बाद भी आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी पहुंच में स्मार्टफोन नहीं हैं. हम बाजार में देखते हैं तो रोजाना नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन उनकी कीमत इतनी कि आम आदमी उनके बारे में सोच भी नहीं सकता. लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी स्मार्टफोन महंगे हैं. फोन निर्माता कंपनियां निम्न मध्यवर्गीय परिवार की पॉकेट को ध्यान में रखकर भी फोन तैयार कर रही हैं.
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां काफी कम बजट में अपने बड़े स्मार्टफोन दे रही हैं. खास बात ये है कि इन स्मार्टफोन में वे सभी फीचर्स मिलेंगे जो किसी महंगे फोन में होते हैं. बाजार में 5 से 7 हजार रुपये में भी अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. इनमें आपको बड़ी स्क्रीन, नई टेक्नोलॉजी, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मिलेगा. यहां हम कुछ ऐसे ही बजट वाले स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स पर चर्चा कर रहे हैं-
यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगा Honor का नया फोल्डेबल फोन, जानें क्या हो सकते हैं दाम
Samsung Galaxy M01 Core
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन है. इस फोन में 5.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन आपको तीन रंग ब्लैक, ब्लू और रेड में मिल जाएगा. Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी गई है. इसमें मीडियाटेक क्वॉडकोर 6739 प्रोसेसर दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश लाइट के साथ है, जिसकी मदद से आप शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है.
अगर कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 5199 से शुरू होकर 7500 रुपये तक है.
आ रहा है Xiaomi की 12 सीरीज का नया धासू फोन, जानें कीमत और फीचर्स
Micromax Bharat 2 Plus
बजट फोन में माइक्रोमैक्स का नाम टॉप पर है. माइक्रोमैक्स का भारत 2 प्लस (Micromax Bharat 2 Plus) स्मार्टफोन 4000 रुपए तक की कीमत में मिल जाएगा. माइक्रोमैक्स भारत2 प्लस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलेगा. इस फोन के डिस्प्ले की तो 4 इंच का डिस्प्ले इसमें दिया गया है. फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 1600 mAh की बैटरी दी गई है.
Itel A25 Pro
Itel का ए-24 प्रो फोन आपको 4999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की क्षमता है. स्टोरेज को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 3020 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में आपको 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये डुअल सिम वाला फोन है जिसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mobile Phone, Smartphone