Tejasswi Prakash and Karan Kundrra
Highlights
- ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का प्रीमियर 23 अप्रैल को कलर्स पर होगा।
- करण कुंद्रा डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ को होस्ट करेंगे।
- इन दिनों तेजस्वी प्रकाश सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 6’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं।
‘बिग बॉस 15’ विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के कई प्रशंसकों के लिए यह एक दिलचस्प क्षण था, जब तेजस्वी, करण कुंद्रा से मिलने के लिए द वेस्टिन, मुंबई में ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के सेट पर पहुंचीं। इस बीच तेजस्वी ने अपने साड़ी लुक से सबका ध्यान खींचा। इस दौरान एक्ट्रेस मांग में सिंदूर, हाथ में चूड़ियां और साड़ी पहने शादीशुदा लुक में दिखाई दे रही हैं।
मनमोहक जोड़े को एक-दूसरे का हाथ थामे चलते देखा गया। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और बाद में तेजस्वी बिना मीडिया से बातचीत किए होटल से चली गईं। लोकप्रिय टेलीविजन हस्तियां करण और तेजस्वी को अक्सर कई मौकों पर एक साथ देखा जाता है और उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें तेजरन कहा जाता है।
‘सुपरस्टार सिंगर 2’ की तैयारी शुरू, ये नामी हस्तियां संभालेगी जज की कुर्सी
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर, अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी और करण कुंद्रा द्वारा होस्ट की गई ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ का प्रीमियर 23 अप्रैल को कलर्स पर होगा।
वहीं इन दिनों तेजस्वी प्रकाश सुपरनेचुरल शो ‘नागिन 6’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 15’ हाउस में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था, तभी से इनके फैन बेहद ही बेसब्री से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं।