Saturday, March 26, 2022
Homeखेलमहेंद्र सिंह धोनी ने 7 नंबर को ही क्यों चुना? खुद बताई...

महेंद्र सिंह धोनी ने 7 नंबर को ही क्यों चुना? खुद बताई अपने जर्सी नंबर की कहानी


नई दिल्ली. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते हैं लेकिन उन्हें पसंद करने वाले उनके हेलिकॉप्टर शॉट और विकेटकीपिंग के दीवाने हैं. खिलाड़ियों के जर्सी नंबर काफी खास होते हैं और यही नंबर उनकी पहचान बन जाते हैं. ऐसा ही एक नंबर है 7, लेकिन धोनी ने इस नंबर को काफी मशहूर कर दिया है. हालांकि इस नंबर की जर्सी को पहनने की धोनी की कहानी थोड़ी अलग है.

महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर-7 की जर्सी को एक अलग ही पहचान दिलाई है. भारत को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने अपने करियर की शुरुआत इसी 7 नंबर की जर्सी (MS Dhoni Jersey Number 7) से की. चेन्नई सुपर किंग्स को इसी नंबर की जर्सी पहने धोनी ने 4 बार खिताब दिलाया है.

इसे भी देखें, धोनी ने ऐसा क्यों कहा? घर में जाने के बाद तो वाइफ ही नंबर-1 होती है- VIDEO

भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी ने आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) की शुरुआत से पहले 7 नंबर की जर्सी पहनने को लेकर अपनी कहानी शेयर की है. ऐसा माना गया था कि यह धोनी का लकी नंबर है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. धोनी ने खुद इस बारे में बताया है. धोनी ने एक कार्यक्रम में अपने 7 नंबर की जर्सी को लेकर कहा कि उन्होंने यह नंबर यूं ही चुना था.

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘कई लोगों ने सोचा कि 7 मेरा लकी नंबर है लेकिन मैंने इस नंबर की जर्सी को किसी खास वजह से नहीं चुना था. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था यानी सातवें महीने के 7वें दिन, बस यही एक कारण है.’ धोनी का जन्मदिन 7 तारीख (7 July 1981) को ही आता है.

इसे भी देखें, चेन्नई की IPL-2022 में पहली भिड़ंत केकेआर से, CSK का पूरा शेड्यूल

उन्होंने आगे कहा, ‘फिर जब भी लोग मुझसे पूछते रहे, तो मैं उसमें और भी कुछ जोड़ता रहा. साल था 1981). 8 में से 1 घटाने पर आता है 7, इसलिए 7 बिल्कुल तटस्थ नंबर है. लोग इस तरह की बातें मुझे बताते गए और मैं भी फिर उन्हें कुछ-कुछ बताता रहा.’

40 साल के धोनी अब आईपीएल में इसी नंबर की जर्सी को पहनकर खेलते नजर आएंगे. चेन्नई का मकसद आईपीएल में 5वीं ट्रॉफी जीतना रहेगा. टीम सीजन के पहले ही मुकाबले में शनिवार 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी.

Tags: Chennai super kings, Cricket news, Csk, IPL 2022, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni



Source link

Previous article12GB रैम, 64MP कैमरा के साथ Honor का फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें प्राइस
Next articleBitcoin में गिरावट, Ether को PoS पर आगे बढ़ने का मिल रहा फायदा
RELATED ARTICLES

IPL 2022 CSK vs KKR : MS Dhoni के बल्ले से इतने साल ​बाद निकला अर्धशतक, रचा नया की​र्तिमान

IPL 2022 : पहली बार CSK की कप्तानी करने उतरे रविंद्र जडेजा, बना दिया ये कीर्तिमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

The Killer Shopping List Upcoming Drama 2022 Explained In Hindi| Muder Mystery Comedy Drama

IPL 2022 CSK vs KKR : MS Dhoni के बल्ले से इतने साल ​बाद निकला अर्धशतक, रचा नया की​र्तिमान

दुनियाभर में करोड़ों कमाने के बाद ‘सूर्यवंशी’ के इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई ‘RRR’