नई दिल्ली. दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके फैंस की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. धोनी अब केवल आईपीएल में ही खेलते हैं लेकिन उन्हें पसंद करने वाले उनके हेलिकॉप्टर शॉट और विकेटकीपिंग के दीवाने हैं. खिलाड़ियों के जर्सी नंबर काफी खास होते हैं और यही नंबर उनकी पहचान बन जाते हैं. ऐसा ही एक नंबर है 7, लेकिन धोनी ने इस नंबर को काफी मशहूर कर दिया है. हालांकि इस नंबर की जर्सी को पहनने की धोनी की कहानी थोड़ी अलग है.
महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर-7 की जर्सी को एक अलग ही पहचान दिलाई है. भारत को अपनी कप्तानी में वनडे और टी20 वर्ल्ड कप दिला चुके धोनी ने अपने करियर की शुरुआत इसी 7 नंबर की जर्सी (MS Dhoni Jersey Number 7) से की. चेन्नई सुपर किंग्स को इसी नंबर की जर्सी पहने धोनी ने 4 बार खिताब दिलाया है.
इसे भी देखें, धोनी ने ऐसा क्यों कहा? घर में जाने के बाद तो वाइफ ही नंबर-1 होती है- VIDEO
भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार धोनी ने आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) की शुरुआत से पहले 7 नंबर की जर्सी पहनने को लेकर अपनी कहानी शेयर की है. ऐसा माना गया था कि यह धोनी का लकी नंबर है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. धोनी ने खुद इस बारे में बताया है. धोनी ने एक कार्यक्रम में अपने 7 नंबर की जर्सी को लेकर कहा कि उन्होंने यह नंबर यूं ही चुना था.
धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की मालिकाना हक वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘कई लोगों ने सोचा कि 7 मेरा लकी नंबर है लेकिन मैंने इस नंबर की जर्सी को किसी खास वजह से नहीं चुना था. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था यानी सातवें महीने के 7वें दिन, बस यही एक कारण है.’ धोनी का जन्मदिन 7 तारीख (7 July 1981) को ही आता है.
इसे भी देखें, चेन्नई की IPL-2022 में पहली भिड़ंत केकेआर से, CSK का पूरा शेड्यूल
उन्होंने आगे कहा, ‘फिर जब भी लोग मुझसे पूछते रहे, तो मैं उसमें और भी कुछ जोड़ता रहा. साल था 1981). 8 में से 1 घटाने पर आता है 7, इसलिए 7 बिल्कुल तटस्थ नंबर है. लोग इस तरह की बातें मुझे बताते गए और मैं भी फिर उन्हें कुछ-कुछ बताता रहा.’
40 साल के धोनी अब आईपीएल में इसी नंबर की जर्सी को पहनकर खेलते नजर आएंगे. चेन्नई का मकसद आईपीएल में 5वीं ट्रॉफी जीतना रहेगा. टीम सीजन के पहले ही मुकाबले में शनिवार 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Chennai super kings, Cricket news, Csk, IPL 2022, Mahendra Singh Dhoni, Ms dhoni