Wednesday, March 16, 2022
Homeखेलमहिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने दी मात, कप्तान...

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने दी मात, कप्तान मिताली राज ने बताई हार की वजह


नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट को वनडे वर्ल्ड कप (Women’s ODI World Cup-2022) के मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड ने 4 विकेट से हरा दिया. मिताली राज (Mithali Raj) की कप्तानी वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह दूसरी हार है. मिताली ने मैच के बाद हार की वजहों पर चर्चा की. भारतीय टीम 36.2 ओवर में 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद हीदर नाइट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने 31.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने मैच के बाद टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘हमने निश्चित रूप से बल्लेबाजी में कोई साझेदारी नहीं की. टॉस हारने के बाद हम बल्लेबाजी ही चाह रहे थे लेकिन इसके बावजूद यह हमारे अनुकूल नहीं रहा. जब आप हारते हैं तो आपको हमेशा लगता है कि आपके पास रनों की कमी है. 200 से कम रन के स्कोर पर मैच किसी भी तरह आगे बढ़ सकता था.’

इसे भी देखें, भारत की महिला वर्ल्ड कप में दूसरी हार, हीदर नाइट और शार्लोट डीन के दम पर इंग्लैंड का खुला खाता

उन्होंने आगे कहा, ‘फील्डिंग में हमने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है. यह एक ऐसा विभाग है जहां हमने सुधार किया है, हमें अपनी बल्लेबाजी के साथ काफी मेहनत करने की जरूरत है.’ मिताली ने अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी की तारीफ की और उनके साथ खेलने का सम्मानजनक बताया. झूलन ने इस मुकाबले में वनडे में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए. झूलन ऐसा करने वालीं दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर हैं.

मिताली ने कहा, ‘झूलन गोस्वामी के साथ खेलना सम्मान की बात है. किसी भी तेज गेंदबाज के लिए इस स्तर पर लगातार खेलना मुश्किल होता है लेकिन वह शानदार हैं.’ बे ओवल में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी में 21 साल की स्पिनर शार्लोट डीन (Charlotte Dean) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके. हीदर नाइट 72 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

Tags: Cricket news, India Vs England, Indian Womens Cricket, Mithali raj, Womens World Cup 2022



Source link

  • Tags
  • IND vs ENG World Cup
  • Mithali raj
  • Women World Cup India vs England
  • Women’s World Cup
  • महिला वर्ल्ड कप
  • मिताली राज
RELATED ARTICLES

UCL 2021–22: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम चैंपियंस लीग से बाहर, एटलेटिको ने 1-0 से हराया

PAK vs AUS, 2nd Test, Day 5 LIVE Score: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दूसरा टेस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular