Friday, February 18, 2022
Homeगैजेटमहिला का दावा, थायरॉयड का इलाज शुरू कराने से पहले ही Apple...

महिला का दावा, थायरॉयड का इलाज शुरू कराने से पहले ही Apple वॉच बता रही थी लक्षण


हेल्‍थ और फ‍िटनेस का खयाल रखने वाले लोगों के लिए Apple वॉच एक बेहतरीन डिवाइस साबित हो रही है। ऐसे कई वाकये सामने आए हैं, जब ऐपल वॉच की वजह से यूजर गंभीर स्थिति में पहुंचने से बच गए। कोरोना महामारी के इस दौर में एक स्‍टडी से पता चला है कि बीमारी की असल शुरुआत से 10 दिन पहले तक Apple वॉच  संभावित कोविड-19 के लक्षणों की पहचान करने में सक्षम थी। हालिया मामला ऐपल वॉच इस्‍तेमाल करने वाली एक टिकटॉक यूजर से जुड़ा है। यूजर की हेल्‍थ में हो रहे बदलावों को ऐपल वॉच ने पहचान लिया। 

सिडनी की रहनी वालीं टिकटॉक यूजर लॉरेन ने एक वीडियो बनाया है। अपने वीडियो के जरिए लॉरेन ने बताया है कि उनकी ऐपल वॉच ने हार्ट रेट और शरीर में हुए दूसरे बदलावों को ट्रैक किया। लॉरेन, थायरॉयड (thyroid) से जूझ रही हैं और इसका इलाज करा रही हैं। लॉरेन ने बताया है कि इलाज शुरू कराने से महीनों पहले ही ऐपल वॉच उनकी हेल्‍थ कंडीशन के बारे में बता रही थी। लॉरेन का कहना है कि अगर उन्‍होंने अपनी ऐपल वॉच पर नोटिफिकेशन ऑन किए होते, तो उन्‍हें पहले ही अपनी सिचुएशन का पता चल जाता। लॉरेन को Apple वॉच के जरिए पता चला कि ऑक्सीजन कम लेने की वजह से उनके स्‍ट्रेस लेवल में बढ़ोतरी हुई। लॉरेन काफी वक्‍त से थकान, चिड़चिड़ापन जैसे लक्षण महसूस कर रही थीं। 

लॉरेन ने अपने अनुभव से बताया है कि ऐपल वॉच उन परिस्थितियों में मददगार साबित हो सकती है, जहां तनाव बढ़ने की वजह से किसी की मेडिकल कंडीशन गंभीर हो सकती है। Apple वॉच में मौजूद सेंसर स्वास्थ्य और फिटनेस से जुड़ी अहम जानकारियां देते हैं। यही वजह है कि लोगों के बीच ऐपल वॉच का इस्‍तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। इसका फॉल डिटेक्‍शन मैकेनिज्‍म फीचर भी काफी लोगों की जान बचा चुका है। 

ऐपल वॉच के इतने फायदों के बावजूद इस पर सुरक्षित नहीं होने के भी आरोप लगे हैं। कुछ महीनों पहले अमेरिका में हुए एक मुकदमे में दावा किया गया है कि अब तक बनाए गई हरेक Apple वॉच के मॉडल में “अनसेफ डिफेक्‍ट” है। यह दावा विशेषरूप से इस तथ्‍य के साथ किया गया है कि फूलने वाली बैटरी को समायोजित करने के लिए ऐपल वॉच में इंटरनल स्‍पेस नहीं है। दावा है कि ऐपल वॉच में “अज्ञात और अनुचित रूप से खतरनाक सुरक्षा खतरा है।” केस में Apple वॉच से लेकर Apple वॉच सीरीज 6 तक के हर मॉडल का नाम है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Prem Tripathi
Prem Tripathi is Chief Sub Editor at Gadgets 360. After 10 years in print he made his transition to digital journalism. He has covered tech and gadgets news for the past … और भी »

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Apple watch
  • apple watch health
  • Sydney
  • thyroid
  • thyroid treatment
  • TikTok
  • women
  • ऐपल वॉच
  • ऐपल वॉच हेल्‍थ
  • टिकटॉक
  • थायरॉयड
  • थायरॉयड ट्रीटमेंट
  • महिला
  • सिडनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना है तो इन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के लुक को करें कॉपी

Disha Patani ने 80 किलो वजन उठाकर दिखाया दम, VIDEO देख Tiger Shroff के भी छूटे पसीने