Saturday, December 11, 2021
Homeसेहतमहिलाओं में विटामिन डी की कमी से बढ़ जाता है हार्ट अटैक...

महिलाओं में विटामिन डी की कमी से बढ़ जाता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा, जानिए लक्षण


Vitamin D For Women Heath: महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए विटामिन डी की बहुत जरूरत होती है. जिन महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी होती है उन्हें कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. गर्भावस्था और बढ़ती उम्र में शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है. ऐसे में आपको विटामिन डी का सेवन जरूर करना चाहिए. आप नेचुरली धूप में बैठकर विटामिन डी ले सकते हैं. सुबह 11 बजे तक की धूप से शरीर को विटामिन डी मिलता है. अगर आप धूप में नहीं बैठ पा रही हैं तो विटामिन डी से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करें. महिलाओं को विटामिन डी की कमी होने से हड्डियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. ये हैं विटामिन डी की कमी के लक्षण और खाद्य पदार्थ. 

महिलाओं के लिए विटामिन डी?

एक रिसर्च में कहा गया है कि जिन महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी होती है, उन्हें हार्ट फेल, हार्ट अटैक, स्ट्रोक, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. प्रेग्नेंसी में अगर विटामिन डी की कमी हो जाए तो इससे प्री एक्लेप्सिया, गेस्टेशनल डायबिटिज जैसी स्थिति बन जाती है. शरीर में विटामिन डी की कमी से हड्डियां कमजोर, जोड़ों में दर्द और हड्डियों के टूटने का खतरा बढ़ जाता है. 

Vitamin D For Women: महिलाओं में विटामिन डी की कमी से बढ़ जाता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा, जानिए लक्षण

विटामिन डी की कमी के लक्षण

1- ज्यादा बीमार पड़ना- जिन महिलाओं के शरीर में विटामिन डी की कमी होती है. उनकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. शरीर में बीमारियों, वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है. विटामिन डी की कमी होने पर अक्सर फ्लू, बुखार और सर्दी खांसी की समस्या होने लगती है. इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए शरीर में विटामिन डी की कमी नहीं होनी चाहिए. 

2- थकान और चिंता- अक्सर महिलाओं को चिंता और थकान महसूस होती रहती है. इसकी एक बड़ी वजह शरीर में विटामिन डी की कमी भी हो सकती है. शरीर में बहुत कम ब्लड शुगर लेवल होने पर भी थकान रहती है, जिससे हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है.

3- जख्म भरने में समय लगे- शरीर मे विटामिन डी की कमी होने पर चोट, सर्जरी या घाव देरी से भरते हैं. ये विटामिन डी की कमी के संकेत हैं. अगर शरीर में विटामिन डी का स्तर बहुत कम होता है जो जख्म देरी से भरते हैं. 

Vitamin D For Women: महिलाओं में विटामिन डी की कमी से बढ़ जाता है हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा, जानिए लक्षण

4- हड्डियां कमजोर- शरीर में हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम और विटामिन डी की जरूरत होती है. कैल्शियम के अवशोषण और हड्डियों को स्वस्थ रखने में विटामिन डी अहम भूमिका निभाता है. विटामिन डी कम होने से बोन डेंसिटी भी कम हो जाती है, जिससे हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है.

कैसे पूरी करें विटामिन डी की कमी 

1- सुबह 10 बजे की धूप में कम से कम आधे घंटे जरूर बैठें.
2- अपने वजन को कंट्रोल रखें, मोटापा बढ़ने के साथ शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगती है.
3- विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे फैटी फिश और मशरूम अपनी डाइट में शामिल करें.
4- खाने में लो फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
5- रोज नियमित रूप से कम से कम 2 ग्लास दूध पिएं, कोशिश करें गाय का दूध पीएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Men’s Health: पुरुषों को इन 5 गंभीर बीमारियों का रहता है खतरा, शरीर के लिए जरूरी हैं ये 5 विटामिन

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • 14 signs of vitamin d deficiency
  • Fitness
  • Health
  • how to increase vitamin d
  • how to increase vitamin d levels quickly
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • vitamin d Deficiency
  • vitamin d deficiency causes
  • vitamin d deficiency symptoms
  • vitamin d foods
  • vitamin d foods for vegetarians
  • vitamin d foods in India
  • vitamin d fruits
  • vitamin d fruits name
  • vitamin d Health Benefits
  • vitamin d Natural Source
  • vitamin d rich food
  • vitamin d supplements
  • vitamin d Symptoms
  • vitamin d tablets
  • vitamin d vegetables
  • vitamin d3 benefits
  • what prevents vitamin d absorption
  • विटामिन डी 3
  • विटामिन डी की आयुर्वेदिक दवा
  • विटामिन डी की कमी के लक्षण
  • विटामिन डी की कमी के संकेत
  • विटामिन डी की कमी कैसे पूरी करें
  • विटामिन डी के फायदे
  • विटामिन डी कैप्सूल्स नाम
  • विटामिन डी फूड सोर्स
  • विटामिन डी फ्रूट्स नाम
  • विटामिन डी वाला खाना
  • विटामिन डी वाले फलों के नाम
  • विटामिन डी से होने वाले रोग
  • विटामिन वाला खाना
  • सब्जियों में विटामिन डी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular