Monday, March 21, 2022
Homeसेहतमहिलाओं को इन समस्याओं से राहत दिलाता है उत्कट कोणासन, जानिए करने...

महिलाओं को इन समस्याओं से राहत दिलाता है उत्कट कोणासन, जानिए करने की आसान विधि और गजब के फायदे


Benefits of Utkata Konasana: योग का जीवन में अपना महत्व है. अपने डेली रूटीन में योग को शामिल कर आप निरोग रह सकते हैं. नियमित योग का अभ्यास आपको कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं से बचा सकता है. इसलिए आज हम आपके लिए उत्कट कोणासन के फायदे लेकर आए हैं. महिलाओं को नियमित रूप से इस योगासन का अभ्यास करना चाहिए. इसके नियमित अभ्यास से आपके हैमस्ट्रिंग, घुटने और शरीर के निचले हिस्से को फायदा मिलता है. उत्कट कोणासन का अभ्यास महिलाओं के लिए प्रेगनेंसी में और उससे पहले बहुत फायदेमंद होता है.

क्या है उत्कट कोणासन  
उत्कट कोणासन को देवी मुद्रा के नाम से भी जाना जाता है. इस आसन का नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसमें उत्कट का अर्थ है उग्र और कोणासन का मतलब मुद्रा या आसन है. यह योगासन कूल्हों, पेट, छाती और कमर व पैर की मांसपेशियों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है. 

उत्कट कोणासन का अभ्यास करने का सरल तरीका

  1. सबसे पहले पैरों के बीच समान दूरी बनाएं और खड़े हो जाएं.
  2. पैरों को बराबर रखते हुए उंगलियों को बाहर की तरफ मोड़ें.
  3. इस दौरान आप अपने पैरों की एडियों को शरीर के पास रखें.
  4. इसके बाद आप घुटनों को मोड़ते हुए हिप्स को नीचे ले जाएं. 
  5. नमस्कार की मुद्रा में अपनी दोनों हथेलियों को एक साथ लाएं.
  6. छाती को आगे की तरफ करते हुए कंधे को थोड़ा पीछे रखें.
  7. आप इस इसी स्थिति में रहें और सामान्य व गहरी सांस लें.
  8. सांस छोड़ने के बाद पेट को सिकोड़ें और पीठ के हिस्से को नीचे की तरफ दबाएं.
  9. अब आराम से पोज को रिलीज करते हुए सामान्य मुद्रा में आयें. 

उत्कट कोणासन के लाभ

  • महिलाओं में प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं में ये आसन बहुत फायदेमंद माना जाता है.
  • गर्भावस्था से पहले और गर्भावस्था के दौरान इस योगासन का अभ्यास बहुत ही फायदेमंद होता है.
  • उत्कट कोणासन का अभ्यास शरीर की मांसपेशियों को स्ट्रेच करने और उन्हें खोलने का काम करता है.
  • इस आसन का अभ्यास करने से कूल्हों, घुटने और टखनों को भी फायदा मिलता है.
  • इसका नियमित अभ्यास किडनी, अंडाशय और मूत्राशय के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.
  • इसके अभ्यास से सांस लेने की प्रक्रिया में सुधार होता है और फेफड़ों को फायदा मिलता है.
  • इसका नियमित अभ्यास करने से तनाव और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं में फायदा मिलता है.
  • इस आसन का नियमित अभ्यास करने से गठिया की समस्या को नियंत्रित करने में फायदा मिलता है.

Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Utkata Konasana Benefits
  • women
RELATED ARTICLES

Hair Care TIPS: होली में खराब हुए बालों को रातों-रात ठीक कर देंगी ये 3 चीजें, बाल हो जाएंगे मुलायम और चमकदार

Heartburn in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में सीने में जलन की समस्या को दूर करेंगे ये ईजी टिप्स

बच्चों को ऊंची आवाज में सुनाएं कहानियां-कविताएं, उनका तनाव होगा कम – स्टडी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Perman New Episode In Hindi The Mystery Truck ( @Perman Go )

Bollyflix Explained Salute (2022) In Hindi | Best Mystery Thriller Movie | Suspense Film Explained

Top 5 South Mystery Suspense Thriller Movies In Hindi|Murder Mystery Thriller Movies|Rewind|Vettah

इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार