Tuesday, December 7, 2021
Homeलाइफस्टाइलमहिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां...

महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां और स्वस्थ


Food For Women Health: घर-परिवार और ऑफिस की भागदौड़ में महिलाएं सबसे ज्यादा बिजी है. महिलाओं के कंधों पर बच्चों की और काम की दोहरी जिम्मेदारी आ जाती है. ऐसे में कई बार घर और दफ्तर को मैनेज करने में महिलाएं अपनी सेहत से खिलवाड़ करती नजर आती है. जबकि देखा जाए तो महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा ऊर्जा और पोष्टिक खाने की जरूरत होती है. महिलाओं को हर महीने पीरियड्स, प्रेग्नेंसी और मेनोपॉज जैसे कई बदलावों से गुजरना पड़ता है. इसलिए औरतों को अपने खाने में कुछ सुपरफूड शामिल करने चाहिए. ये हैं महिलाओं के लिए जरूरी सुपरफूड. 

महिलाओं को स्वस्थ बनाने वाले 10 ‘सुपरफूड’ (Women’s Health Superfood)

1- दूध- महिलाओं को अपनी डाइट में लो फैट मिल्क या फिर संतरे का जूस जरूर शामिल करना चाहिए. दूध और संतरे के जूस में विटामिन D और कैल्शियम पाया जाता है. जिससे हड्डियां मजबूत बनाती हैं. 

2- दही- महिलाओं को खाने में दही यानी लो फैट योगर्ट जरूर शामिल करना चाहिए. दही खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है और दही पेट से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. अल्सर और वेजाइनल इंफेक्शन का खतरा भी दही खाने से कम होता है. 

3- टमाटर- महिलाओं के लिए सुपरफूड में टमाटर भी शामिल है. टमाटर में लाइकोपीन नामक पोषक तत्व होता है, जो ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में कारगर साबित होता है. इसके अलावा टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं जो दिल की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. टमाटर त्वचा को स्वस्थ और एजिंग रोकने में मदद करता है. 

Women’s Superfood: महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां और स्वस्थ
4- सोयाबीन- स्वस्थ रहने के लिए महिलाओं को प्रोटीन से भरपूर चीजें आहार में शामिल करनी चाहिए. सोयाबीन में प्रोटीन, आयरन और विटामिन बी पाया जाता है. आप सोया के बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

5- ड्राई फ्रूट्स- महिलाओं के लिए ड्राई फ्रूट्स भी जरूरी हैं. मेवा खाने से शरीर को विटामिन ई, विटामिन बी12 और कई दूसरे पोषक तत्व मिलते हैं. जिससे शरीर स्वस्थ और ताकतवर बनता है.  

Women’s Superfood: महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां और स्वस्थ

6- सीड्स- महिलाएं अपनी डाइट में सीड्स जरूर शामिल करें. सीड्स खाने से बाल, त्वचा और शरीर फिट रहता है. आप तरबूज, कद्दू, चिया, अलसी और सूरजमुखी के मिक्स बीज खा सकते हैं.

7- बेरीज- बेरीज महिलाओं को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं. स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी आपको डाइट में जरूर शामिल करनी चाहिए. इनमें एंटी-कैंसर वाले पोषक तत्व होते हैं जो महिलाओं को ब्रेस्ट और पेट के कैंसर से बचाने में भी मदद करती हैं. यूटीआई में भी बैरीज फायदेमंद होती हैं.

Women’s Superfood: महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां और स्वस्थ

8- एवोकाडो- महिलाओं के लिए एवोकाडो काफी फायदेमंद फल है. इसमें मोनोअनसैचुरेटेड फैट (MUFAs) और फोलिक एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है. एवोकाडो खाने से सूजन, हार्ट डिजीज, डायबिटीज, मेटाबॉलिक सिंड्रोम और कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है. एवोकाडो में भरपूर फाइबर, विटामिन, मिनरल और हेल्दी फैट होता है.  

9- आंवला- आंवला पेट, आंखों, त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है. महिलाओं को अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए आंवला जरूर खाना चाहिए. आंवला में विटामिन सी होता है जिससे इम्यूनिटी स्ट्रॉग होती है. इसके अलावा पौटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, बी, फाइबर, प्रोटीन, आयरन और मैग्नीशियम भी भरपूर पाया जाता है. 

Women’s Superfood: महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाते हैं ये ‘सुपरफूड’, इन चीजों से रहेंगी जवां और स्वस्थ

10- हरी सब्जियां- महिलाओं को खाने में हरी सब्जियां जरूर खानी चाहिए. आप डाइट में पालक, ब्रोकली, पत्ता गोभी, बीन्स जैसी दूसरी सब्जियों को भी शामिल कर सकते हैं. इनमें सभी विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. बीन्स महिलाओं के हार्मोंस को बैलेंस करने में मदद करती हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Nutrela Spirulina Natural से घटाएं वजन, त्वचा और बाल भी रहेंगे चमकदार, जानिए फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular