Saturday, March 26, 2022
Homeलाइफस्टाइलमहिलाएं 35 की उम्र में भी दिखेंगी 25 साल की, बस रोजाना...

महिलाएं 35 की उम्र में भी दिखेंगी 25 साल की, बस रोजाना करें ये 3 योगासन


घर में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी एक महिला की होती है. महिला एक बेटी, एक मां, एक पत्नी और बहू की जिम्मेदारी निभाते हुए इतनी व्यस्त हो जाती है कि कई बार वह अपनी सेहत का भी ख्याल नहीं रख पाती है. घर और ऑफिस की जिम्मेदारी संभालते हुए अक्सर महिलाएं अपने ही स्वास्थ्य का ध्यान रखना भूल जाती हैं. ऐसे में किसी भी महिला को सबसे पहले अपने शरीर का ख्याल रखना चाहिए ताकि पूरा घर स्वस्थ रहे, क्योंकि जब शरीर ही काम करना बंद कर दें तो सारे काम अपने आप रुक जाते हैं.

ऐसे में जैसे-जैसे उम्र और जिम्मेदारियां बढ़ती जाती हैं वैसे-वैसे परेशानियां भी बढ़ती चली जाती हैं. वजन बढ़ना, जोड़ो में दर्द होना, हमेशा बीमार रहना, तरह-तरह की तकलीफें होना आदि और इन सभी परेशानी को दूर रखने के लिए फिट रहना सबसे ज्यादा जरुरी है. ऐसे में 3 ऐसे योगासन हैं जो आपको हर हाल में करना चाहिए ताकि आपका शरीर फिट रहे. आप रोजाना इन 3 योगासन को करेंगे तो बिल्कुल जवान और एनर्जेटिक महसूस करेंगे. 

चक्रासन- चक्रासन करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते है. चलिए जानिए की चक्रासन के क्या क्या फायदें होते है.

1- इससे चेस्‍ट का विस्तार होता है और फेफड़ों को अधिक ऑक्सीजन मिलती है
2- चक्रासन करने से शरीर का तनाव काफी कम हो जाता है.
3- इसे करने से आखों की परेशानियां कभी नहीं होती हैं, क्योंकि यह आंखों को तेज बनाता है.
4- इससे पीठ और मसल्स मजबूत होती हैं.
5- चक्रासन करने से थकान दूर हो जाती है और बॉडी डिटॉक्स होती है.
6- चक्रासन करने से शरीर और दिमाग की सुस्ती गायब हो जाती है. 

कैसे करें चक्रासन
1- अपनी पीठ के बल लेटें
2- अब अपने पैरों को मोड़ें, अपने पैरों को फर्श पर रखें
3- अपनी हथेलियों को उल्टा करें और उन्हें अपने कानों के पास रखें.
4- जैसे ही आप सांस लेंगे, अपनी हथेलियों और पैरों के सहारा के लिए जमीन पर दबाएं, अपनी बाहों और पैरों को सीधा करके अपने पेल्विक को ऊपर की ओर उठाएं.
5- धीरे-धीरे अपने पूरे शरीर को एक आर्च बनाने के लिए ऊपर की ओर उठाएं
6- अब सिर को धीरे से पीछे की ओर रखें और अपनी गर्दन को आराम दें
7- अपने वजन को अपने अंगों के बीच समान रूप से वितरित रखें

हलासन- हलासन करने से पीठ, पैर और पेट सभी अंगो को आराम मिलता है. चलिए जानिए की हलासन के क्या क्या फायदे होते है.

1- इसे करने से पीठ की मसल्‍स और रीढ़ की हड्डी को ताकत मिलती है, क्योंकि इसमें पीठ को मोड़ा जाता है.
2- यह स्‍पाइनल नर्वस पर दबाव बनाता है और रीढ़ की नसों के काम-काज में सुधार करता है.
3- यह ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और पाचन के लिए फायदेमंद साबित होता है.
4- यह रीढ़ की हड्डी को मजबूत और लचीला बनाता है.
5- यह ब्‍लड शुगर लेवल को सामान्य करता है.
6- यह इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत करता है.

कैसे करें हलासन
1- सबसे पहले जमीन पर मैट बिछाकर कमर के बल सीधा लेट जाएं.  
2- दोनों हाथों को थाईज के पास जमीन पर रखें.
3- अब सांस लेते हुए धीरे-धीरे दोनों पैरों को सीधा ऊपर की ओर उठाएं.
4- हाथों को नीचे की ओर दबाएं और कमर को मोड़ते हुए पैरों को सिर के पीछे लगा दें.
5- फिर बिना सिर उठाए 2-3 मिनट बाद धीरे-धीरे नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं

अंजनेयासन- अंजनेयासन करने से वजन तो घटता है ही साथ ही कई और फायदें भी मिलते है. चलिए जानिए इस आसान से क्या क्या फायदे मिलते है.
 
1- यह करने से पाचन में सुधार आता है और वजन भी घटता है.
2- अंजनेयासन करने से ब्लड सर्कुलेशन काफी बेहतर होता है.
3- इसे करने से इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत बनता है. 
4- यह करने से शरीर का तनाव काफी कम हो जाता है.

कैसे करें अंजनेयासन
1- सबसे पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं.
2- अब अपने बाएं पैर को पीछे की तरफ ले जाएं और दाहिने पैर के तलवे को जमीन पर रखें.
3- दोनों हाथों को सिर के ऊपर से ले जाकर आपस में जोड़ लें.
4- धीरे-धीरे पीछे की तरफ झुकने की कोशिश करें.
5- इस दौरान अपने हाथों को जितना संभव हो सके पीछे की तरफ ले जाएं.
6- कुछ देर इसी पोजीशन में रहें और फिर वापस पुरानी पोजीशन में आ जाएं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: रोज करें ये 5 एक्सरसाइज, दिल रहेगा हेल्दी और स्ट्रॉंग

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Diet
  • Does pranayam make you look younger
  • Fitness
  • food
  • Health
  • How can I look younger naturally with yoga
  • How can yoga make you look younger
  • Immunity
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • What is Chakrasana and its benefits
  • Yoga asanas for anti aging
  • अंजनेयासन करने से शरीर को कौन से फायदें मिलते है
  • कौन से 3 योगासन करने से रहेंगे आप फिट
  • चक्रासन करने के क्या फायदे होते है
  • चक्रासन कितने मिनट तक करना चाहिए
  • शरीर को फिट कैसे रखें
  • हलासन कैसे किया जाता है
Previous articleBirthdate Astrology: 26 मार्च को इन तारीखों में जन्मे लोगों को मिलेंगे शुभ समाचार
Next articleबढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके
RELATED ARTICLES

Safalta Ki Kunji: सुबह में किए गए ये कार्य दिलाते हैं सफलता, बरसती है लक्ष्मी जी की कृपा

चेहरे पर लगाएं केसर, कील मुहांसे और झांई रहेंगी दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

रिलायंस जियो ने लॉन्च किया सस्ता क्रिकेट प्लान, जानिए यूजर्स को इसमें क्या क्या मिलेगा

कैमरे में कैद घटना/Cought on camara / Mystery viral/ hindi count down /getsetflyfact/#socks #hindi

बढ़ती उम्र के लक्षणों को रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके