मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कंपनी ने कुछ साल पहले भी कारों के मेले ऑटो एक्स्पो में e-KUV100 को शोकेस किया था। हालांकि अबतक माइक्रो SUV का प्रोडक्शन शुरू नहीं हो सका है। जिस महिंद्रा XUV300 SUV इलेक्ट्रिक व्हीकल को साल 2023 में लॉन्च करने का ऐलान किया गया है, उसका मुकाबले कई अहम व्हीकल्स से होने वाला है। इनमें Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV जैसे गाड़ियां शामिल हैं।
फिलहाल महिंद्रा जिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से मार्केट में दम दिखा रही है, उनमें ई-वेरिटो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान शामिल है। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल सरकारी एजेंसियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए उपलब्ध है।
महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अनीश शाह ने कहा कि कंपनी अब थ्री और फोर-व्हीलर इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर फोकस करेगी। जल्द एक डिटेल EV प्रोडक्ट स्ट्रैटिजी का ऐलान किया जाएगा। यह इशारा देता है कि आने वाले वक्त में e-KUV100 को लॉन्च किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमने इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अपनी योजना की घोषणा कर दी थी। साल 2023 की तीसरी या चौथी तिमाही में हम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक XUV300 लॉन्च करेंगे। भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर जल्द पोर्टफोलियो योजना का ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि 2021 की तुलना में अब डिमांड में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि चिप संकट की वजह से कंपनी के प्रोडक्शन पर असर भी पड़ा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।