Sunday, March 13, 2022
Homeराजनीतिमहाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया,...

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया, नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन | Devendra Fadnavis Detained By Mumbai Police Demanding Resignation of Nawab Malik | Patrika News


महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल फडणवीस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे एनसीपी नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

नई दिल्ली

Published: March 10, 2022 07:53:22 am

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत पार्टी के अन्य नेताओं को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया। नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकालने को लेकर मुंबई पुलिस ने ये कार्रवाई की। फडणवीस के साथ पुलिस ने प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार, गिरीश महाजन, नीतीश राणे, मंगल प्रभात लोढ़ा और निरंजन दावकरे को भी गिरफ्तार किया। पूर्व सीएम पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

Devendra Fadnavis Detained By Mumbai Police Demanding Resignation of Nawab Malik

नवाब मलिक गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच बीजेपी के कई नेता लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

दाऊद मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की ED कस्टडी खत्म, कोर्ट ने अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

हिरासत में लिए जाने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की बीजेपी की अपील पर बयान देने की मांग की। इसके बाद बीजेपी सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

125 घंटे की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी दिखाई

दरअसल फडणवीस तीन मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया था कि इस पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है।

इस रिकॉर्डिंग को देख कर पता चलता है कि किस तरह महाराष्ट्र सरकार उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं जिनमें गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले शामिल हैं उन्हें फंसाने के लिए साजिश रच रही है।

पुलिस वाले भी साजिश में शामिल

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस साजिश में राज्य के कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि पूरे मामले में सीबीआई अपनी जांच करे।

संजय राउत ने केंद्रीय एजेंसियों पर उठाए सवाल

उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी पलटवार करते हुए केंद्रीय एजेंसियों पर ही सवाल उठाए। उन्होंने नेताओं को फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ फडणवीस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को भी खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया।

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद साथ ले गए ED के अधिकारी

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source link

  • Tags
  • Devendra Fadnavis
  • Devendra Fadnavis | Political News | News
  • Mumbai Police
  • Mumbai police detain Devendra Fadnavis
  • nawab malik
  • देवेंद्र फडणवीस
  • नवाब मलिक
  • महाराष्ट्र
  • मुंबई
  • मुंबई पुलिस
  • मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को हिरासत में लिया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Wonder Woman (2017) Film Explained in Hindi Summarized हिन्दी

खुद को शीशे में कैद कर इस एक्ट्रेस ने दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें देख हिल गए फैंस!