OnePlus TV Y1S Price: वनप्लस ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्ट टीवी OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge लॉन्च किए हैं. ये टीवी अलग-अलग साइज और फीचर्स में उपलब्ध हैं. OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये है. इसके 43 इंच वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. OnePlus TV Y1S Edge 32 वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 16,999 रुपये है. इसके 43 इंच वैरिएंट की कीमत 27,999 है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और अमेजन (Amazon) इन टीवी पर कई शानदार ऑफर्स दे रहे हैं.
वनप्लस रेड केबल क्लब के मेंबर्स के लिए OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच वैरिएंट खरीदने पर 500 रुपये की छूट उपलब्ध कराई जाएगी. OnePlus TV Y1S Edge के 43 इंच वैरिएंट पर रेड केबल क्लब के मेंबर्स के लिए 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इन टीवी को 572 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकेगा.
स्मार्ट फीचर्स
OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge स्मार्ट टीवी को HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट मिलता है. ये टीवी Dolby Audio सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं. OnePlus TV Y1S Edge मॉडल में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है आवाज से कंट्रोल होने वाला Smart TV, और भी हैं खूबियां
OnePlus TV Y1S स्मार्ट टीवी में 20W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं, जबकि OnePlus TV Y1S Edge में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. वनप्लस के स्मार्ट टीवी में ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) है. कंपनी का कहना है कि ऑटो लो लेटेंसी मोड गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है. ये दोनों ही Android TV 11 पर काम करते हैं.
इन स्मार्ट टीवी को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है. इनमें वनप्लस कनेक्ट 2.0 के साथ, यूजर अपने स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट करने और रिमोट कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों में ही स्मार्ट टीवी में ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |