Saturday, November 20, 2021
Homeगैजेटमहंगे पेट्रोल का असर, इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की डिमांड में 220.7% का उछाल

महंगे पेट्रोल का असर, इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की डिमांड में 220.7% का उछाल


पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लोगों का ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढ़ा दिया है। 100 रुपये लीटर या उससे ज्‍यादा का बिक रहा पेट्रोल हर किसी की जेब पर भारी पड़ रहा है। फ‍िर चाहे वह कामकाजी तबका हो या बाइक-स्‍कूटर पर सवार होकर ऑफ‍िस निकलने वाले लोग। यही वजह है कि पब्लिक अब ऐसे ऑप्‍शन तलाश कर रही है, जिनमें पेट्रोल का झंझट ही ना हो। और विकल्‍प के तौर पर सबसे पहले ध्‍यान में आते हैं इलेक्ट्रिक वीकल्‍स। एक सर्वे में यह सामने आया है कि इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की‍ डिमांड ने जोर पकड़ा है। जस्ट डायल कंस्‍यूमर इनसाइट सर्वे के मुताबिक, टियर-1 शहरों में ई-स्कूटर Electric Scooter की डिमांड में सालाना आधार पर इस साल 220.7 प्रतिशत की जबरदस्‍त बढ़त रिकॉर्ड की गई है। टियर-1 शहर इलेक्ट्रिक वीकल्‍स अपनाने में आगे हैं। दिल्ली में ई-स्कूटर और ई-कार दोनों की सबसे अधिक डिमांड देखी गई है। 

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड 132.4 फीसदी बढ़ी 

इस सर्वे के अनुसार, ई-स्कूटर की डिमांड में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है, जबकि इलेक्ट्रिक-कारों की डिमांड 132.4 फीसदी, ई-बाइक्‍स की डिमांड 115.3 फीसदी और ई-साइकल की मांग 66.8 फीसदी बढ़ी है। दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू जैसे टियर-1 शहरों में ई-स्कूटर की सबसे अधिक डिमांड देखी गई है। इसके बाद अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे, चेन्‍नै और कोलकाता का नंबर है। मैसूर, इंदौर, जयपुर, सूरत, आगरा, जोधपुर, सांगली, वडोदरा, नासिक और चंडीगढ़ भी ई-स्कूटर की डिमांड के मामले में टॉप-10 टियर-2 शहर हैं।
 

इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड टियर-1 शहरों में काफी ज्‍यादा है और मुंबई, दिल्ली, बेंगलूरू में लोग सबसे ज्‍यादा इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं। इसके बाद हैदराबाद, पुणे, चेन्‍नै, अहमदाबाद और कोलकाता का नंबर है। ई-कारों की डिमांड के मामले में नासिक, लखनऊ, नागपुर, कोयंबटूर, जयपुर, विजयवाड़ा, गोवा, सूरत, जबलपुर और विशाखापत्तनम भी टॉप शहर हैं।

टियर-2 शहरों में ई-मोटरसाइकल्‍स की मांग ज्‍यादा

लेकिन जब ई-मोटरसाइकल्‍स की डिमांड की बात आई तो टियर-2 शहरों ने टियर-1 शहरों को पीछे छोड़ दिया। सूरत, राजकोट, अमरावती, नागपुर, विजयवाड़ा, सेलम, कोल्हापुर, वाराणसी और भावनगर में ई-मोटरसाइकल्‍स की सबसे ज्‍यादा डिमांड देखी गई है। टियर-1 शहरों में ई-मोटरसाइकल्‍स की‍ डिमांड मुंबई, पुणे और बेंगलूरू में सबसे ज्‍यादा है।

इसी तरह इलेक्ट्रिक साइकलों की सबसे अधिक मांग मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में देखने को मिली है, जबकि सूरत, राजकोट, अमरावती, पटना, नागपुर, विजयवाड़ा, सेलम, कोल्हापुर, मदुरै और भोपाल जैसे टियर-2 शहरों के लोग भी इलेक्ट्रिक साइकल में दिलचस्‍पी दिखा रहे हैं।

लग्‍जरी कारों की डिमांग भी खूब, Bugatti खोज रहे लोग

रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि लग्जरी सेगमेंट में भी डिमांड बढ़ी है। बुगाटी, फेरारी, लेम्बोर्गिनी और पोर्श की डिमांड में बढ़ोतरी देखी गई। बुगाटी सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला ब्रैंड था और दिल्ली, अहमदाबाद व पुणे में इस बार त्‍योहारों में इसकी डिमांड में 167 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।  





Source link

RELATED ARTICLES

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाले Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

24 hours pink challenge | #LearnWithPari

सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाले Redmi का पावरफुल स्मार्टफोन, मिलेगा HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले