नई दिल्ली. साउथ कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) पिछले कई सालों से भारत में शानदार प्रदर्शन कर रही है. बात चाहे कार परफॉर्मेंस की हो, कस्टमर की संतुष्टि की हो या बिक्री की, हुंडई ने देश में धूम मचा रखी है. पिछले साल भी कंपनी भारत में जबरदस्त परफॉर्मेंस किया है. कंपनी ने क्रेटा (Creta) और वेन्यू (Venue) की करीब 1-1 लाख यूनिट्स बेची हैं. वहीं अब कंपनी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अपनी दोनों कारों की कीमत बढ़ा दी है. हुंडई ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट में वृद्धि का हवाला दिया है.
हुंडई ने वेन्यू की कीमतों में करीब 2,100 से लेकर 4,100 रुपये तक की वृद्धि की है. वहीं, क्रेटा की बात करें तो उसके सभी वैरिएंट पर 7 हजार रुपए बढ़ाए गए हैं. इससे पहले Hyundai ने पिछले साल अगस्त में वेन्यू और क्रेटा की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. उस समय, वेन्यू ने 7,010 रुपये से 7,134 रुपये की कीमत में बढ़ोतरी देखी थी. क्रेटा 19,600 रुपये तक महंगी हो गई थी.
0.43% तक महंगी हुई वेन्यू
वेन्यू की बात करें तो इसका बेस वैरिएंट 6,99,200 रुपये से शुरू होता है, जो इस फीचर्स के साथ एक किफायती ऑप्शन है. वेन्यू के पेट्रोल वैरिएंट पर 2100 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है. टॉप-स्पेक वेन्यू पेट्रोल SX+ DCT वेरिएंट की कीमत अब 11,70,300 रुपये होगी. वेन्यू डीजल के मामले में एसएक्स वेरिएंट की कीमत 9,99,999 रुपये से शुरू होती है. वेन्यू के अन्य डीजल वेरिएंट की कीमत में 4,100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वेन्यू डीजल रेंज की शुरुआत S(O) से होती है, जिसकी कीमत 9,56,100 रुपये है. टॉप-स्पेक SX(O) वेरिएंट की कीमत 11,71,600 रुपये है. प्रतिशत के लिहाज से वेन्यू की कीमतों में 0.18% से 0.43% तक की बढ़ोतरी की गई है.
0.69% तक महंगी हुई क्रेटा
Hyundai Creta पेट्रोल रेंज 1.5 MT E वेरिएंट से शुरू होती है, जो अब 10,23,000 रुपये में उपलब्ध है. टॉप-स्पेक 1.4 डीसीटी एसएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 17,94,000 रुपये होगी. क्रेटा डीजल रेंज 1.5 एमटी ई से शुरू होती है, जिसकी कीमत 10,70,100 रुपये है. टॉप-स्पेक 1.5 एटी एसएक्स (ओ) की कीमत जनवरी 2022 से 17,85,000 रुपये होगी. प्रतिशत के संदर्भ में, क्रेटा की कीमतों में 0.39% से 0.69% की वृद्धि की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Creta, Hyundai, Hyundai Venue