नई दिल्ली. अगर आप साल 2022 में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको ज्यादा कीमत देनी होगी. दरअसल, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) समेत लक्जरी कार बनाने वाली कंपनियां मर्सिडीज बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) और ऑडी (Audi) अगले वर्ष से अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेंगी. इस वृद्धि का मुख्य कारण कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी है.
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि अलग-अलग मॉडल के लिए मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी. वहीं मर्सिडीज बेंज ने अपने वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है जबकि ऑडी अपनी सभी गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाएगी.
कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी
एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ”पिछले एक साल में, कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए, कंपनी के लिए मूल्य वृद्धि के जरिए एक्सट्रा लागतों का कुछ भार ग्राहकों पर डालना अनिवार्य हो गया है.”
ये भी पढ़ें- DL-RC सहित RTO से जुड़े इन कामों की समय सीमा बढ़ी, जानें अब किस तारीख तक बनवा सकते हैं Learning License
2 फीसदी तक तक महंगी हो रही Mercedes-Benz की गाड़ियां
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को लेकर लागत की भरपाई के लिए केवल चुनिंदा मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमत में एक जनवरी, 2021 से 2 फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bounce Infinity E1: अब बाउंस ने भी लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Audi की कीमतों में 3 फीसदी तक होगा इजाफा
वही ऑडी इंडिया ने कहा कि बढ़ते कच्चे माल और परिचालन लागत की भरपाई के लिए कीमतों में सुधार की आवश्यकता है. कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Audi A3, Auto News, Maruti Suzuki, Mercedes Benz India