Sunday, March 13, 2022
Homeलाइफस्टाइलमहंगा कॉम्पैक्ट पाउडर टूट जाए, तो फेकें नहीं इस तरह दोबारा इस्तेमाल...

महंगा कॉम्पैक्ट पाउडर टूट जाए, तो फेकें नहीं इस तरह दोबारा इस्तेमाल करें


कॉम्पैक्ट पाउडर को मेकअप की नींव माना जाता है, असली मेकअप चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने के बाद ही शुरू होता है इसलिए सभी के घरों में कॉम्पैक्ट पाउडर तो होता ही होता है. दरअसल कॉम्पैक्ट पाउडर चेहरे पर जमे एक्स्ट्रा ऑइल को निकलने में मदद करने के साथ-साथ पसीना को दूर रखता है और चेहरे को ग्लोइंग लुक भी देता है. कॉम्पैक्ट पाउडर का जादू ही कुछ ऐसा है, इसके बिना मेकअप अधूरा रहता है. हालांकि इसे संभालकर रखना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. कई बार महंगा कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदते हैं और जब ये किसी गलती की वजह से टूट जाता है तो बहुत दुख होता है. मेकअप करते समय अक्सर गड़बड़ी के कारण कॉम्पैक्ट पाउडर गिर जाता है और टूट जाता है. कुछ लोग इसे बेकार समझकर फेंक देते हैं. उन्हें लगता है कि टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर का क्या करेंगे, लेकिन इसे फेंकने की बजाय आप इसे दोबारा कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आप टूटे हुए कॉम्पैक्ट को भी सही सिरे से फिर से इस्तेमाल कर सकते है. जानते हैं कैसे? 

कॉम्पैक्ट पाउडर को जिप पाउच की मदद से बना दें फिर से नया

1- टूटा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर ले लें
2-  एक छोटा सा जिप पाउच ले लें
3- कॉम्पैक्ट पाउडर को जिप पाउच में डालकर पूरी तरह पाउडर के फॉर्म में बना दें.
4- एक छलनी लें, और जिप पाउच में रखे कॉम्पैक्ट पाउडर को किसी साफ बर्तन में छान लें. 
5- ऐसा करने से आपका टूटा हुआ कॉम्पैक्ट हो जायेगा बिलकुल नया जैसा.

सर्जिकल स्पिरिट के मदद से बनाएं टूटे हुए कॉम्पैक्ट को नया
सर्जिकल स्पिरिट आपको किसी भी फार्मेसी में काफी आसानी से मिल जाएगी. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. 

1- सर्जिकल स्पिरिट की बोतल ले लें
2- टूटा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर ले लें
3- टूटे हुए कॉम्पैक्ट पाउडर में सर्जिकल स्पिरिट की करीब 2-3 बूंदे दाल दें
4- ब्रश या कोई नुकीली चीज एंड से कॉम्पैक्ट को अच्छे से मिक्स कर दें, ताकि सर्जिकल स्पिरिट अच्छे से मिल पाएं
5- चम्मच की मदद से कॉम्पैक्ट को एक लेयर में ठीक से कर दें और सूखने तक का इंतज़ार करें.
6- टुटा हुआ कॉम्पैक्ट बिना किसी दूसरे डब्बे या पाउच में डालें, बन जायेगा बिलकुल नया

रबिंग अल्कोहल के मदद से बिखरे हुए कॉम्पैक्ट को करें नया
रबिंग अल्कोहल आपको किसी भी फार्मेसी में काफी आसानी से मिल जाएगी और यदि न मिल पाएं तो ऑनलाइन तो निश्चित रूप से मिल जायेगा.

1- रबिंग अल्कोहल की बोतल ले लें
2- टूटा या बिखरा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर ले लें
3- टूटे हुए कॉम्पैक्ट में ही, रबिंग अल्कोहल की 5-6 बूंदें दाल दें
4- टूथपिक या किसी नुकीले चीज के एन्ड से कॉम्पैक्ट पाउडर और रबिंग अल्कोहल को अच्छी तरह मिला दें.
5- मिलाने के बाद किसी चम्मच की मदद से कॉम्पैक्ट को एक लेयर में रखें
6- सूखने के लिए अच्छी तरह से छोड़ दें
7- बिखरा हुआ कॉम्पैक्ट बन जायेगा बिलकुल नया

पानी की मदद से ठीक हो जाएगा टुटा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर 
ज्यादातर लोग इसी तरीके का प्रयोग करते है क्योकि इसमें कोई भी झंझट नहीं है. आप आसानी से कुछ ही घंटो में पाएंगे टूटे हुए कॉम्पैक्ट को एकदम ठीक कर सकती हैं.

1- एक कटोरी में पानी ले लें
2- टूटा हुआ कॉम्पैक्ट पाउडर ले लें
3- उसमें कुछ बूंदे पानी की डाल लें, ध्यान रहे की ज़्यादा पानी न चले जाये कॉम्पैक्ट में वरना पूरी तरह से बिगड़ सकता है.
4- पानी डालने के बाद, अच्छे तरीके से टूथपिक के मदद से मिक्स कर लें
6- किसी चम्मच की मदद से उसे एक लेयर में रखें
7- लेयर बनाने के बाद, सूखने के लिए छोड़ दें
8- 24 घंटो के अंदर अंदर बन जायेगा आपका कॉम्पैक्ट एकदम नया

ये भी पढ़ें: बुरी तरह बाल झड़ने की वजह हो सकता है ये डिसऑर्डर, आ सकता है अस्थाई गंजापन



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • beauty
  • fashion
  • How can you reuse a broken compact
  • How do you fix a broken compact powder without alcohol
  • How do you fix broken compact powder
  • How do you make loose powder from compact powder
  • How to fix broken compact powder with water
  • Lifestyle
  • कॉम्पैक्ट पाउडर को किन ५ नुस्खों के मदद से आप बना सकते है एकदम नया
  • कॉम्पैक्ट पाउडर क्या है
  • कॉम्पैक्ट पाउडर टूटने के बाद उसका क्या करें
  • टूटे हुए मेकअप प्रोडक्ट की किस तरह किया जा सकता है फिरसे इस्तेमाल
Previous articleCBDC का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए एक लाख यूजर्स को इंसेंटिव देगा Jamaica 
Next articleZanetti train Mystery Hindi/Urdu | zanetti train Mystery | Zanetti train real story | Earth Info
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular