Monday, January 3, 2022
Homeसेहतमसूड़ों की बीमारी से बढ़ जाता है मेंटल हेल्थ, हार्ट डिजीज जैसी...

मसूड़ों की बीमारी से बढ़ जाता है मेंटल हेल्थ, हार्ट डिजीज जैसी अन्य बीमारियों का खतरा: स्टडी


Gum disease increases the risk of other diseases : यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम (University of Birmingham) में हुई स्टडी के अनुसार, अगर मसूड़ों की बीमारियों (Gum Diseases) का यदि सही इलाज नहीं होतो यह न सिर्फ आपके दांतों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि दिल की गंभीर बीमारियों के साथ ही मनोविकार (Psychosis) का कारक भी बन सकती हैं. इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने 64 हजार 379 ऐसे मरीजों के रिकॉर्ड की स्टडी की जिन्हें जिंजीवाइटिस (Gingivitis) और पेरिओडांटिस (Periodontitis) जैसी मसूड़ों की बीमारियां थी. पेरिओडांटिस वैसी स्थिति होती है, जब मसूड़ों से संबंधित बीमारियों का इलाज नहीं किए जाने से दांतों को नुकसान होने लगता है. इनमें से 60 हजार 995 को जिंजीवाइटिस और 3384 को परिओडांटिस की बीमारी थी. इन रोगियों के रिकॉर्डों की तुलना 2 लाख 51 हजार 161 ऐसे अन्य रोगियों के रिकार्डों से की गई, जिन्हें पेरिओडांटिस की बीमारी नहीं थी. इस सैंपल डाटा के आधार पर रिसर्चर्स ने ये पता करने की कोशिश की कि कितने ऐसे लोग रहे, जिन्हें पेरिओडांटिस नहीं थी, लेकिन हार्ट फेल्यर, स्ट्रोक जैसे कार्डियोवस्कुलर डिजीज, कार्डियो मेटाबॉलिक डिजीज (Cardio Metabolic Disorders) (जैसे हाई ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डायबिटीज), अर्थराइटिस, टाइप -1 डायबिटीज, सोराइसिस और अवसाद, बेचैनी समेत अन्य गंभीर मानसिक रोगों का सामना करना पड़ा. ये अवलोकन स्टडी शुरू करने के तीन वर्षों में ही सामने आ गया.

इस स्टडी का निष्कर्ष बीएमजे ओपन जर्नल में प्रकाशित किया गया है. रिसर्चर्स ने पाया कि जो रोगी पेरिओडांटिस से पीड़ित थे, वे तीन साल के भीतर दी गई बीमारियों में से कम से कम एक बीमारी से या तो पीड़ित हुए या उसके बहुत ज्यादा जोखिम की ओर बढ़ चले थे.

स्टडी में क्या निकला 
आंकड़ों के विश्लेषण में पाया गया कि जिन्हें स्टडी शुरू होने के समय पेरिओडांटिस की शिकायत थी, उनमें मनोविकार होने का खतरा 37 प्रतिशत ज्यादा था. जबकि अर्थराइटिस, टाइप-1 डायबिटीज जैसे ऑटोइम्यून रोगों का खतरा 33 प्रतिशत, कार्डिवस्कुलर डिजी का खतरा 18 प्रतिशथ और कार्डियोमेटाबोलिक विकार संबंधी रोगों का खतरा सात प्रतिशत था. इनमें भी सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत खतरा डायबिटीज टाइप 2 होने का रहा.

क्या कहते हैं जानकार 
स्टडी के फर्स्ट को-राइटर और यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड हेल्थ रिसर्च (Institute of Applied Health Research) के डॉ जोहट सिंह चंदन (Dr Joht Singh Chandan) के अनुसार, मुंह की हेल्थ की अनदेखी बहुत आम बात है, लेकिन जब रोग बढ़ जाता है तो जीवन बड़ा कठिन हो जाता है. लेकिन मुंह की हेल्थ की उचित देखभाल नहीं होने से उससे कई क्रॉनिक बीमारियों खासकर मनोविकार को लेकर ध्यान नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ें-
एंजाइटी के लक्षणों को कम करने में मदद करता है वर्कआउट- स्टडी

इनके बीच क्या संबंध रहे, उसके बारे में भी कोई व्यापक स्टडी नहीं की गई है. इसलिए हमने मसूड़ों की बीमारी पेरिओडांटल का कई क्रॉनिक डिजीज के साथ संबंध स्थापित करने के लिए डाटा का तुलनात्मक विश्लेषण किया. इसमें हमने पाया कि पेरिओडांटल बीमारी का संबंध उन क्रॉनिक डिजी के बढ़े खतरों से है. क्योंकि पेरिओडांटल बीमारियां (periodontal diseases) बहुत ही सामान्य हैं, इसलिए उनसे जुड़ी क्रॉनिक बीमारियों (chronic diseases) को सार्वजिनक हेल्थ के लिए बड़ी समस्या के रूप में देखा जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-
रात में अच्छी नींद लेने वाले नवजात बच्चों में मोटापे की आशंका कम होती है: स्टडी

रिसर्च डिलीवरी एट वर्सेस अर्थराइटिस के प्रमुख कैरोलीन आयलॉट (Caroline Aylott) ने बताया कि इस स्टडी के आधार पर ये जानने में मदद मिलेगी कि कौन से लोग अर्थराइटिस खासकर ऑटोइम्यून की बीमारी रुमेटायड अर्थराइटिस (आरए) से पीड़ित हो सकते हैं और फिर रोकथाम के उपाय किए जा सकते हैं. पहले भी देका गया हैकि आए से पीड़ितों में मसूड़ों की बीमारियां होने की संभावना चार गुना अधिक रही है.

Tags: Health, Health tips, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • Dr Joht Singh Chandan
  • Gingivitis
  • Gum disease
  • Gum disease increases the risk of other diseases
  • Health
  • Health news
  • heart disease
  • Mental Health
  • Periodontitis
  • Psychosis
  • University of Birmingham
  • Versus Arthritis
  • डॉ जोहत सिंह चंदन
  • पीरियोडोंटाइटिस
  • बनाम गठिया
  • बर्मिंघम विश्वविद्यालय
  • मनोविकृति
  • मसूड़े की बीमारी
  • मसूड़े की सूजन
  • मसूढ़ों की बीमारी से अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है
  • मानसिक स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य
  • स्वास्थ्य समाचार
  • हृदय रोग
  • हेल्थ
  • हेल्थ न्यूज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular