मलेशियन न्यूज एजेंसी Bernama ने एक रिपोर्ट में बताया कि इलेक्ट्रिसिटी की कमी से निपटने के लिए अथॉरिटीज ने अवैध तरीके से क्रिप्टो माइनिंग करने वालों पर शिकंजा कसा है। मलेशिया में आमतौर पर उन एरिया में पावर ग्रिड पर अधिक लोड पड़ता है जहां क्रिप्टो माइनिंग करने वालों की संख्या अधिक है। मलेशिया की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी Tenaga Nasional Berhad ने क्रिमिनल इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के साथ मिलकर अवैध क्रिप्टो माइनिंग सेंटर्स को पकड़ने की शुरुआत की है। मलेशिया की पुलिस ने नागरिकों को प्रॉपर्टी किराए पर देने में सतर्कता बरतने को कहा है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि अगर उन्हें अपने निकट के एरिया में क्रिप्टो माइनिंग एक्टिविटीज होने का शक है तो वे पुलिस को सूचना दें।
चीन के पिछले वर्ष क्रिप्टो एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाने के बाद से रूस, ईरान और कजाकिस्तान जैसे देशों में क्रिप्टो माइनिंग बढ़ी है। इस वजह से इन देशों में इलेक्ट्रिसिटी की कमी की समस्या भी हो रही है। पिछले वर्ष अमेरिका के टेक्सस राज्य में बिटकॉइन माइनिंग के कारण इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई पर असर पड़ा था। इससे टेक्सस के लोगों को काफी परेशानी हुई थी।
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में मोजूद क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फर्म स्ट्रॉन्गहोल्ड डिजिटल माइनिंग’अपने सैकड़ों सुपर कंप्यूटरों को इलेक्ट्रिसिटी देने के लिए कोयले के कचरे का इस्तेमाल करती है। इसका उद्देश्य एनर्जी नेटवर्क को नुकसान ना पहुंचाते हुए एक बायप्रोडक्ट को इस्तेमाल करना है। इसके लिए फर्म ने पावर जेनरेशन करने का वैकल्पिक तरीका खोजा है। कंपनी दशकों पुराने पावर जेनरेशन प्लांट्स की छोड़ी गई कोयले की राख का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन करती है। हाल ही में आठ अमेरिकी सांसदों ने बिटकॉइन माइनिंग करने वालीं फर्मों से यह बताने के लिए कहा था कि वो इस काम में कितनी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।