Sunday, January 16, 2022
Homeमनोरंजन'मलयालम सुपरस्टार ममूटी हुए कोरोना पॉजिटिव, 'सीबीआई 5' की शूटिंग रोकी गई

मलयालम सुपरस्टार ममूटी हुए कोरोना पॉजिटिव, ‘सीबीआई 5’ की शूटिंग रोकी गई


Image Source : TWITTER- MAMMOOTTY
 सुपरस्टार ममूटी 

Highlights

  • ‘सीबीआई 5’ के. मधु द्वारा निर्देशित फिल्मों की श्रृंखला में पांचवीं फिल्म है और उनमें से प्रत्येक हिट रही है।
  • ममूटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

तिरुवनंतपुरम: मलयालम सुपरस्टार ममूटी रविवार को कोविड -19 पॉजिटिवि पाए गए। इस वजह से के. मधु द्वारा निर्देशित उनकी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘सीबीआई 5’ की शूटिंग स्थगित कर दी गई है। स्टार के स्वास्थ्य के बारे में विवरण की प्रतीक्षा है। ‘सीबीआई 5’ के. मधु द्वारा निर्देशित फिल्मों की श्रृंखला में पांचवीं फिल्म है और उनमें से प्रत्येक हिट रही है।

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर अनुष्का शर्मा ने लिखा इमोशनल नोट- ‘हमारी बेटी लेगी सीख’

ममूटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि वो कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। ममूटी लिखते हैं- सभी आवश्यक सावधानी बरतने के बावजूद मैं कल कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। हल्के बुखार के अलावा मैं ठीक हूं। संबंधित अधिकारियों के निर्देशानुसार मैं घर पर सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मैं आप सभी के सुरक्षित रहने की कामना करता हूं। हर समय मास्क लगाएं और ध्यान रखें।

 हिमांश कोहली-हेली दारूवाला ने ‘मेरी तरह’ गाने के शूट के दौरान उठाया राजस्थानी व्यंजन और आभूषण लुत्फ

ममूटी ने ‘सीबीआई 5’ में सेथुरमन अय्यर की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में एक प्रभावशाली स्टार कास्ट है, जिसमें मुकेश और जगती श्रीकुमार शामिल हैं।

इनपुट-आईएएनएस





Source link

  • Tags
  • Corona positive
  • Malayalam superstar Mammootty
  • shooting of
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular