Wednesday, February 16, 2022
Homeटेक्नोलॉजीमनाली जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी जाम से मुक्ति, FASTag से भी...

मनाली जाने वाले पर्यटकों को मिलेगी जाम से मुक्ति, FASTag से भी जमा होगा ग्रीन टैक्स


नई दिल्‍ली. मनाली घूमने जाने वाले लोगों के लिए एक अच्‍छी खबर है. अब कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रांगड़ी में स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर पर उन्‍हें वाहनों की लंबी कतारों में खड़े रहकर इंतजार नहीं करना होगा. मनाली पर्यटन विकास परिषद के साथ मिलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने फास्टैग (FASTag) से ग्रीन टैक्‍स (Green Tax in Manali) भुगताने की सुविधा शुरू कर दी है. इससे इस बैरियर पर लंबे जाम से राहत मिलेगी और वाहन चालकों और पर्यटकों का समय भी बचेगा.

फास्टैग (FASTag) का उपयोग करके ग्रीन टैक्स (Green Tax) का भुगतान सुविधा शुरू करने वाला मनाली देश का पहला शहर है. अब तक फास्टैग बैलेंस का इस्तेमाल टोल, ईंधन और पार्किंग शुल्क के भुगतान के लिए किया जाता रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को पर्यटन विकास परिषद मनाली ने अधिग्रहणकर्ता बैंक के रूप में चुना है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर महीने 50 लाख पर्यटक आते हैं.

ये भी पढ़ें :  Multibagger Stock : इस शेयर ने दस महीने में ही कर दिए वारे-न्‍यारे, एक लाख के बना दिए 66 लाख रुपए

जाम से मिलेगी मुक्ति

ग्रीन टैक्स बैरियर पर FASTag से ग्रीन टैक्‍स का भुगतान होने से वाहन चालकों और सैलानियों को बहुत फायदा होगा. गौरतलब है कि मनाली आने वाले अन्‍य राज्‍यों में रजिसट्रर्ड वाहनों से ग्रीन टैक्‍स लिया जाता है. पर्ची सिस्‍टम होने से पहले इसमें काफी समय लगता था. इससे इस ग्रीन टैक्‍स बैरियर पर जाम लग जाता था. दूसरे राज्‍यों में रजिस्‍टर्ड मोटरसाइकिल पर 100 रुपये, कार पर 200, स्कॉर्पियो पर 300 और बसों पर  500 रुपये ग्रीन टैक्स लगता है.

ये भी पढ़ें :  शेयर मार्केट में ब्लडबाथ : निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये खाक, जानिए 2 बड़े कारण

IDFC FIRST Bank   ने जारी किए 60 लाख फास्टैग

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 400 से अधिक टोल प्लाजा को सेवा देने वाला सबसे बड़ा अधिग्रहणकर्ता है और उसने करीब 60 लाख फास्टैग जारी किए हैं. इनकी मदद से प्रतिदिन औसतन लगभग 20 लाख का लेन-देन किया जाता है. फास्टैग प्रोग्राम को संयुक्त रूप से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा सभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्लाजा पर टोल किराया स्वीकार करने के माध्यम के रूप में लॉन्च किया गया था.

Tags: FASTag, IDFC first bank, Manali tourism



Source link

  • Tags
  • FASTag
  • FASTag uses
  • Green Tax in Manali
  • How much green tax is charged in Manali
  • IDFC FIRST Bank FASTag
  • NHAI
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

कितनी सेफ हैं आपकी कार! क्रैश टेस्टिंग में Honda City, Jazz, Kiger, Magnite का हुआ ये हाल

मस्ग्रेव रिचुअल sherlock holmes story हिन्दी में | sherlock holmes novel in hindi | jasusi kahani