नई दिल्ली. मनाली घूमने जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रांगड़ी में स्थापित ग्रीन टैक्स बैरियर पर उन्हें वाहनों की लंबी कतारों में खड़े रहकर इंतजार नहीं करना होगा. मनाली पर्यटन विकास परिषद के साथ मिलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) ने फास्टैग (FASTag) से ग्रीन टैक्स (Green Tax in Manali) भुगताने की सुविधा शुरू कर दी है. इससे इस बैरियर पर लंबे जाम से राहत मिलेगी और वाहन चालकों और पर्यटकों का समय भी बचेगा.
फास्टैग (FASTag) का उपयोग करके ग्रीन टैक्स (Green Tax) का भुगतान सुविधा शुरू करने वाला मनाली देश का पहला शहर है. अब तक फास्टैग बैलेंस का इस्तेमाल टोल, ईंधन और पार्किंग शुल्क के भुगतान के लिए किया जाता रहा है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को पर्यटन विकास परिषद मनाली ने अधिग्रहणकर्ता बैंक के रूप में चुना है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में हर महीने 50 लाख पर्यटक आते हैं.
जाम से मिलेगी मुक्ति
ग्रीन टैक्स बैरियर पर FASTag से ग्रीन टैक्स का भुगतान होने से वाहन चालकों और सैलानियों को बहुत फायदा होगा. गौरतलब है कि मनाली आने वाले अन्य राज्यों में रजिसट्रर्ड वाहनों से ग्रीन टैक्स लिया जाता है. पर्ची सिस्टम होने से पहले इसमें काफी समय लगता था. इससे इस ग्रीन टैक्स बैरियर पर जाम लग जाता था. दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल पर 100 रुपये, कार पर 200, स्कॉर्पियो पर 300 और बसों पर 500 रुपये ग्रीन टैक्स लगता है.
ये भी पढ़ें : शेयर मार्केट में ब्लडबाथ : निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये खाक, जानिए 2 बड़े कारण
IDFC FIRST Bank ने जारी किए 60 लाख फास्टैग
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 400 से अधिक टोल प्लाजा को सेवा देने वाला सबसे बड़ा अधिग्रहणकर्ता है और उसने करीब 60 लाख फास्टैग जारी किए हैं. इनकी मदद से प्रतिदिन औसतन लगभग 20 लाख का लेन-देन किया जाता है. फास्टैग प्रोग्राम को संयुक्त रूप से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI), भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा सभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्लाजा पर टोल किराया स्वीकार करने के माध्यम के रूप में लॉन्च किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: FASTag, IDFC first bank, Manali tourism