NHM MP Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने (एनएचएम) मध्यप्रदेश में असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, सामुदायिक प्रक्रिया सलाहकार, एमआईएस डेटा असिस्टेंट और फ़िज़ियोथेरेपिस्ट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. मध्यप्रदेश एनएचएम भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20, जनवरी, 2022 से शुरू कर दी गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 फरवरी, 2022 को निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार इससे पहले ही आवेदन कर लें. इस भर्ती में रिक्त पदों की कुल संख्या 91 है. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. आवेदकों की आयु-सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 20 जनवरी, 2022
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 20 फरवरी, 2022
भर्ती का विवरण
असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर- 23 पद
पब्लिक हेल्थ मैनेजर- 32 पद
सामुदायिक प्रक्रिया सलाहकार- 1 पद
एमआईएस डेटा असिस्टेंट- 1 पद
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट- 34 पद
कैसे करें आवेदन?
1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in पर जाएं.
2. अब हेम पेज पर दिखाई दे रहे एनएचएम भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप एक नए पेज पर चले जाएंगे.
4. यहां मांगी जा रही जानकारी दर्ज कर के अपना पंजीयन करें.
5. अब अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
6. अब सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
7. अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
8. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट भी निकलवा लें.
RCF Apprentice Recruitment 2022: 56 पदों पर की जा रही भर्ती, ये कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI