Sunday, November 14, 2021
Homeराजनीतिमणिपुर आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा-...

मणिपुर आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी, कहा- आप देश की रक्षा करने में असमर्थ


मणिपुर में जवानों पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी देश की रक्षा करने में असमर्थ हैं।

नई दिल्ली। मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश का कोई हिस्सा आज आतंकियों से सुरक्षित नहीं है, इन हमलों से साबित हो गया है कि आप देश की रक्षा करने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने इस हमले में शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्विटर पर लिखा, मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकवादी हमला एक बार फिर साबित करता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की रक्षा करने में सक्षम नहीं है। शहीदों के प्रति मेरी संवेदना और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। राष्ट्र आपके बलिदान को हमेशा याद रखेगा। राहुल गांधी के अलावा कई और कांग्रेस नेताओं ने इस हमले की निंदा की है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग भी की है।

अशोक गहलोत ने की कार्रवाई की मांग
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, मणिपुर के चुराचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की मैं निंदा करता हूं। इस हमले में देश के 5 बहादुर जवानों और परिवार के 2 सदस्यों की जान चली गई, शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, यह घटना पूरी तरह से चौंकाने वाली है। उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Whatsapp पर ठगी के लिए हैकर्स ने निकाला नया तरीका,ऐसे करें बचाव

बता दें कि मणिपुर में आतंकियों ने शनिवार सुबह हमला किया था। इस हमले में असम राइफल्स की खुगा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे के साथ अर्धसैनिक बल के 4 जवान भी शहीद हो गए। बताया गया कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिले को चुराचांदपुर जिले के सेहकन गांव में पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक के उग्रवादियों ने निशाना बनाया। ये एक उग्रवादी समूह है, जो एक अलग राज्य की मांग कर रहा है।





Source link

Previous articleप्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाने के लिए डाइट में कर सकते हैं इन चीजों को शामिल
Next articleBenefits of Carrot Juice: आइए जानते हैं सर्दियों में रोजाना गाजर का जूस पीने के अद्भुत फायदे के बारे में
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Children’s Day 2021: ‘बाल दिवस’ के खास मौके पर बच्चों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश

10 हजार से कम दाम के इन शानदार एयर प्यूरिफायर्स में है कमाल के फीचर्स