देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं। इस शुभ त्योहार पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, वरुण धवन, सुनील शेट्टी सहित कई सितारों ने खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही मकर संक्रांति 2022 पर शुभकामनाएं दीं।
सुष्मिता सेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस पतंग उड़ाते हुए दिल खोलकर मस्ती करती नजर आ रही हैं। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता को ब्लैक जींस के साथ पिंक हुडी पहने देखा जा सकता है। वीडियो पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा – ‘हैप्पी मकर संक्रांति।’
वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पतंग की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पतंग पर उनकी तस्वीर नजर आ रही है। दूसरी ओर, अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी एक अपनी इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की है जिसमें एक्टर सफेद रंग की पतंग के साथ नजर आ रहे हैं। सुनील ब्लू जींस और सफेद स्वेटशर्ट बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। अपने इस लुक को एक्टर ने सफेद जूते के साथ पेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘हैप्पी मकर मकर संक्रांति। हैप्पी पोंगल।’
एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने भी अपनी इंस्टाग्राम पर पतंग के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ एक्टर ने एक खास नोट भी लिखा। उन्होंने उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘मीठे गुड़ में मिल गए तिल…उड़ी पतंग और खिल गए दिल। मकर संक्रांति आपके जीवन में नई उम्मीद और खुशियां लाए। बस विश्वास की डोर पकड़ के रखना।’
इसके अलावा ताहिरा कश्यप ने भी एक सुपर क्यूट वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्हें इधर-उधर भागते, हवा में पतंग उड़ाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘पागल औरत, डूबता सूरज, दो चीखें और कभी हार न मानने वाला दर्शन – एक उड़ती हुई पतंग।’
शिल्पा शेट्टी सहित कई अन्य हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
अपारशक्ति खुराना फिल्म ‘बर्लिन’ में अपने किरदार के लिए सीखेंगे साइन लैंग्वेज
एकता कपूर को है ‘नागिन 6’ के कलाकारों की तलाश, फैंस ने सुझाया रुबीना दिलैक का नाम
रितिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को हुए 22 साल, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर