Monday, March 14, 2022
Homeभविष्यमकर संक्रांति के दिन करें इन 6 चीजों का दान, कभी नहीं...

मकर संक्रांति के दिन करें इन 6 चीजों का दान, कभी नहीं होगी धन की कमी


मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर देश भर में मेलों और धार्मिक कार्यों का आयोजन होता है. देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों हरिद्वार, प्रयाग, काशी आदि में स्नान और दान का विशेष महत्व रहता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं और इसी पर्व को मकर संक्रांति के रुप में मनाया जाता है. इस दिन सूर्य एवं श्री विष्णु पूजा के साथ में समस्त देवी देवताओं  की उपासना भी की जाती है. तीर्थ स्थलों पर या घरों पर लोग पूजा और दान से जुड़े काम पूरे करते हैं. इस समय पर यदि दान हेतु कुछ वस्तुओं को मुख्य रुप से शामिल किया जाए तो यह अत्यंत ही शुभ फलदायी होता है और इस दान से अत्यंत ही दूरगामी शुभ फल भी प्राप्त होते हैं श्रद्धापूर्वक स्नान करते हुए देवों का स्मरण करके दान कार्य को करना चाहिए. इस दिन विभिन्न प्रकार के दान किये जाते है. पुन्य प्राप्त करने के इस सुवसर का प्रत्येक व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए. शास्त्रों में दान की महिमा का विस्तार से उल्लेख मिलता है. आईये जानते हैं मकर संक्रांति पर वो कौन सी वस्तुओं का दान करना आपके लिए होगा अत्यंत ही शुभ जो दिलाएगी आपको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता और समृद्धि.

इस मकरसंक्रांति नवग्रह सूर्य मंदिर कोणार्क में कराएं 108 बार आदित्य हृदय स्त्रोत का जाप, होगी मान सम्मान एवं यश में वृद्धि : 14-जनवरी-2022  





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

इस समस्या से परेशान पुरुष खाली पेट अपनाएं शहद-किशमिश का ये जबरदस्त नुस्खा, दूर हो जाएगी मायूसी

Mystery of Ourang Medann the ghost ship in hindi l एक भूतिया जहाज जिसपे कोई जिंदा नहीं बच पाया l