Wednesday, March 9, 2022
Homeलाइफस्टाइलमकर और कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे 9 में से 6 ग्रह,...

मकर और कुंभ राशि में मौजूद रहेंगे 9 में से 6 ग्रह, इन राशियों के सामने आ सकती हैं ये चुनौती


ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन हो चुका है. 6 मार्च को बुध ग्रह के राशि परिवर्तन के साथ ही कुंभ राशि में तीन ग्रहों की युति बनी है. विशेष बात ये है कि वर्तमान समय में 9 में से 6 ग्रह 2 राशियों में गोचर कर रहे हैं. 

मकर और कु्ंभ राशि में ग्रहों का गोचर
पंचांग के अनुसार मकर राशि में शनि, मंगल और शुक्र ग्रह विराजमान हैं. वहीं कुंभ राशि में गुरु, सूर्य और बुध ग्रह गोचर कर रहे हैं.अन्य ग्रहों की बात करें तो वृषभ में राहु और वृश्चिक राशि में केतु मौजूद हैं. 

राशिफल (Horoscope)

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- पाप ग्रह राहु आपकी राशि में विराजमान हैं. इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. जीवनसाथी के साथ विवाद की स्थिति न बनने दें, इससे बचें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. धन संबंधी मामलों में जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, हानि हो सकती है. अचानक लाभ के अवसर मिल सकते हैं. इन पर खरात उतरने का प्रयास करें. शत्रु हानि पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं.
  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आपकी राशि पर शनि ढैय्या चल रही है. 15 मार्च तक कुछ चीजों में विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है. स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. अनावश्यक विवादों से बचने का प्रयास करें. अनचाही यात्रा का योग बन सकता है. शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर करें.लव पार्टनर से ब्रेकअप की स्थिति बन सकती है. विवाद और भ्रम की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें.
  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- आपकी राशि में सबसे अधिक हलचल देखने को मिल रही है. शुक्र, मंगल और शनि ग्रह आपकी ही राशि में विराजमान हैं. सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. कार्यस्थल पर लक्ष्य को पाने में दिक्कत आ सकती है. अधीनस्थों का सहयोग प्राप्त करने में मुश्किल आ सकती है. शनि की साढ़े साती आपकी राशि पर बनी हुई है. शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Chanakya Niti : चाणक्य नीति के इस श्लोक में छिपा है संतान को योग्य बनाने का रहस्य

Shani Dev : 2022 में शनि कब बदलेंगे राशि और ‘वक्री’ होकर किस राशि को करेंगे परेशान, जानें राशिफल



Source link

Previous articleWomen’s Day 2022: भारत की इन आम महिलाओं ने रच डाला इतिहास, जिनपर बनीं बॉलीवुड मूवी
Next articleVastu Tips: जानिए कौन थे लाफिंग बुद्धा? घर-घर में क्यों रखी जाती है इनकी मूर्ति?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular