Sunday, February 6, 2022
Homeलाइफस्टाइलमकड़ी के जाले बार बार आ जाते हैं? इन टिप्स की मदद...

मकड़ी के जाले बार बार आ जाते हैं? इन टिप्स की मदद से मकड़ी भूल जाएगी आपके घर का रास्ता


Image Source : FREEPIK
Spider Webs

Highlights

  • मकड़ियों के जाले तुरंत साफ कर देने चाहिए।
  • घर में जाला होना अशुभ माना जाता है।

भला साफ-सुथरा घर किसको अच्‍छा नहीं लगता है। साफ-सुथरे घर को देखकर दिल को एक बहुत सुकून-सा मिलता है। लेकिन कई बार घर की दीवारों पर, फर्नीचर के ऊपर या फिर ऐसी जगह जहां रोजाना सफाई नहीं हो पाती, यह आकर जाल बना देती है जो पूरे मूड खराब कर देते हैं। दरअसल, जब घर की सफाई अच्‍छी तरह नहीं हो पाती, तो वहां मकड़ियां जाले बनाना शुरू कर देती हैं। अगर घर में कहीं भी मकड़ी के जाले नजर आ रहे है तो इसका मतलब है कि मकड़ियाँ घर में मौजूद हैं। जिसके बाद ये अनेक जाले बना देती है जोकि देखने में काफी बुरे लगते हैं।

घर में बार-बार आ जाती हैं लाल चीटियां? इन आसान घरेलू उपायों को अपनाने से मिलेगा छुटकारा 

अगर इससे साफ ना किया जाए तो इन पर गन्दगी और धूल जमा हो जाती है जिस वहज से मकड़ी के जाले बहुत भद्दे नजर आते हैं। आमतौर पर घर में जाला होना अशुभ माना जाता है। इसलिए मकड़ियों के जाले तुरंत साफ कर देने चाहिए। ऐसे में अगर आपके घर भी मकड़ियों ने जाले बना रखे हैं और आप इनसे परेशान हो गए हैं, तो आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इनसे छुटकारा पा सकते हैं और इससे आप घर में लगे जाले साफ भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं। 

पुदीने का तेल

अगर आपके घर में मकड़ियों ने जाले बना रखे हैं तो इसमें आपकी पुदीने का तेल मदद कर सकता है। दरअसल, मकड़ियां इस तेल की सुगंध को पसंद नहीं करती हैं और इसकी सुगंध से दूर भाग जाती हैं।

दालचीनी

Cinnamon

Image Source : FREEPIK

Cinnamon

दालचीनी यूं तो खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन आप इसे मकड़ियों को दूर भगाने के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए जहां पर मकड़ियां हों उन जगहों पर दालचीनी पाउडर को छिड़क दें। 

तंबाकू

जिस तरह तंबाकू की गंध से छिपकलियां दूर भागती हैं उसी तरह मकड़ियां भी इससे दूर भागेंगी। इसके लिए घर के किसी कोने में तंबाकू को रख दें। इसकी  तेज गंध मकड़ियों को घर में टिकने नहीं देगी। 

सफेद सिरका

white vinegar

Image Source : FREEPIK

white vinegar
 

सिरका से निकलने वाली तेज सुगंध से मकड़ियां भाग जाती हैं। इसमें एसिटिक एसिड मौजूद होता है जो मकड़ियों को खत्म कर देता है। इसलिए मकड़ियों को दूर भगाने का यह आसान घरेलू उपाय है। जहां मकड़ियों ने जाले बना रखे हों उस जगह इसका छिड़काव कर दें। ये मकड़ियों को दूर भगाएगा।

नींबू या संतरे के छिलके

मकड़ियों को खट्टे चीजों की गंध पसंद नहीं होती है। आप नींबू या संतरे के छिलके की मदद से मकड़ियों को दूर भगा सकते हैं। 

Kitchen Hacks: काले और गंदे गैस स्टोव को इन आसान टिप्स से करें साफ, चमक उठेंगे नए जैसे

नीलगिरी का तेल

स्प्रे बोतल में पानी भरकर इसमें आधा चम्मच नीलगिरी का तेल मिला दें। अब इसे मकड़ियों वाली जगह पर अच्छे स्प्रे कर दें। 

मकड़ी काट ले तो करें ये उपाय

साबुन से धोएं


मकड़ी के काटने पर सबसे पहले उस जगह को गर्म पानी और साबुन से धो लें। 

बर्फ

मकड़ी के काटने के तुरंत बाद बर्फ की सिकाई करनी चाहिए ताकि सूजन ना हो। ऐसा कम से कम दिन में चार से पांच बार करें। 

बेकिंग सोडा

सबसे पहले सोडा और पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे दिन में चार पांच बार कटे हुए जगह पर लगाएं। ऐसा करने से मकड़ी के काटने पर होने वाली जलन और सूजन में आराम मिलता है।

खुजलाएं नहीं

जब भी मकड़ी काट ले इसे खुजलाएं नहीं। खुजलाने से जलन और सूजन बढ़ जाती है जिससे इन्फेक्शन हो सकता है। 

सुबह की ये 7 अच्छी आदतें शरीर और दिमाग को रखेंगी फिट, आज से ही बनाएं रूटीन का हिस्सा 

 

 





Source link

  • Tags
  • Features Hindi News
  • follow these tricks to get rid of spider from house
  • Spider
  • Spider Webs Tips
  • Spider Webs Tips follow these tricks to get rid of spider from house
  • मकड़ी के जाले बार बार आ जाते हैं इन टिप्स की मदद से मकड़ी भूल जाएगी आपके घर का रास्ता
  • मकड़ी को घर से दूर भगाने का तरीका
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular