Monday, February 28, 2022
Homeलाइफस्टाइलमंगेतर के साथ गहरी बॉन्डिंग बनाने के लिए साथ में जरूर करें...

मंगेतर के साथ गहरी बॉन्डिंग बनाने के लिए साथ में जरूर करें ये दो काम



रिश्ता पक्का हो चुका है और अब आप शादी से पहले अपने पार्टनर के साथ अपनी समझ और बॉन्डिंग को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहला आइडिया आपके दिमाग में यही आ रहा होगा कि आप लोग अधिक से अधिक मिलेंगे और अक्सर डेट पर जाएंगे. आपकी सोच गलत नहीं है. लेकिन यदि आप आपने पार्टनर को कम समय में बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं तो यहां दिए जा रहे टिप्स आपके बहुत काम आएंगे.


आज के समय में हर युवा कपल चाहता है कि शादी के पहले ही दोनों पार्टनर्स के बीच अच्छी आपसी समझ विकसित हो जाए. ताकि इन्हें अपना करियर और लाइफ को लेकर प्लानिंग करने में आसानी हो. सबसे अच्छी बात यह है कि आज के युवा कंपैटेबिलिटी का महत्व समझने लगे हैं. इन्हें पता है कि एक अच्छी फैमिली लाइफ के लिए अगर सबसे जरूरी कुछ है तो वह है पति-पत्नी के बीच आपसी समझ. इसीलिए युवा पति-पत्नी के रोल में आने से पहले एक-दूसरे की भावनाओं, सपनों और अपेक्षाओं को समझ लेना चाहते हैं. आप अपने पार्टनर को लेकर ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो ये शादी से पहले उसके साथ दो काम जरूर करें. पहला है शॉपिंग और दूसरा है ट्रैवलिंग.


साथ में शॉपिंग के फायदे


जब आप अपने मंगेतर के साथ शॉपिंग करने जाते हैं तो आपको इनकी पसंद, नापसंद के बारे में तो पता चलता ही है, साथ ही यह भी पता चलता है कि आपके मंगेतर की सोच और व्यवहार कैसा है. यह बात आपको हैरान कर सकती है लेकिन इतना जान लें कि जब किसी को बहुत अच्छी तरह समझना हो तो उसके साथ शॉपिंग पर चले जाएं. आपको उस व्यक्ति की व्यवहारिक समझ, दूसरों के प्रति रवैया और सबसे खास बात पैसे को लेकर उसकी सोच के बारे में पता चलता है.


आखिर लड़का हो या लड़की, हर कोई अपने पार्टनर से यही अपेक्षा तो रखता है कि वो आर्थिक मोर्चे पर समझदारी से काम लें. यदि आप आर्थिक रूप से संपन्न भी हैं तो इसका अर्थ यह तो नहीं हो जाता कि आप बिना सोचे-समझे खर्च करें और पैसा बर्बाद करने लगें! हां, शॉपिंग करते समय यह बात जरूर ध्यान रखें कि सिर्फ आप अपने पार्टनर को समझने का प्रयास नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह भी आपको लेकर उतना ही उत्सुक और जिज्ञासु है.


साथ में ट्रैवलिंग के फायदे


जब आप अपने मंगेतर के साथ ट्रैवलिंग पर जाते हैं तो आप उसके असली रूप को देख पाते हैं क्योंकि डेट के दौरान हो सकता है कि कोई मीठी-मीठी बातें करे और गुड जेश्चर्स को बनाए रखे क्योंकि डेट पर आप सिर्फ कुछ घंटों के लिए जाते हैं. लेकिन ट्रैवलिंग के दौरान लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठे हुए, बताचीत करना, डेली लाइफ से हटकर कुछ अलग सोशल ऐक्टिविटीज करना, ये सब ट्रैवलिंग के दौरान ही संभव होता है और इस दौरान कोई भी व्यक्ति अपने व्यवहार में लंबे समय तक बनावटीपन को बनाए नहीं रख पाता है. इससे आप अपने मंगेतर की वास्तविकता को जान पाएंगे और आपके बीच अच्छी समझ विकसित होगी, जो आपको भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के करीब लाने में सहायता करेगी.





Source link
  • Tags
  • after engagement
  • after ring ceremony
  • before wedding
  • couple
  • couple closeness
  • engagement
  • fiance
  • how to get close with fiance
  • love
  • love life
  • love life before wedding
  • love life ideas
  • Love relationship
  • Mangetar
  • mangetar se najdiki kaise badhye
  • relationship
  • Relationship Tips
  • ring ceremony
  • tips for couple after engagement
  • tips for love life
  • Wedding
  • wedding ideas
  • कपल
  • गोदभराई
  • मंगनी
  • रिंग सेरेमनी
  • रिलेशनशिप
  • रिश्ता
  • लव लाइफ
  • लव लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं
  • शादी की रस्में
  • शादी से पहले प्यार
  • सगाई
  • सगाई के बाद पार्टनर से कैसे मिलें
  • सगाई के बाद पार्टनर से नजदीकी कैसे बढ़ाएं
  • सगाई के बाद प्यार
  • सगाई के बाद लव लाइफ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular