Wednesday, February 23, 2022
Homeभविष्यमंगल के मकर राशि में गोचर से इन 5 राशियों को मिलेगा...

मंगल के मकर राशि में गोचर से इन 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ   


मंगल के मकर राशि में गोचर से इन 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ 
– फोटो : google

मंगल के मकर राशि में गोचर से इन 5 राशियों को मिलेगा विशेष लाभ   

वैदिक ज्योतिष मंगल को अग्नि तत्व से युक्त, साहस का प्रतिक और सेनानायक माना गया है. मंगल का प्रभाव आक्रामकता, इच्छाओं और निर्णय लेने की क्षमता से जुड़ा होता है. मंगल में जो साहस होता है वह व्यक्ति को जीवन में संघर्ष से निपटने का हौसला देता है और इसी के द्वारा व्यक्ति कोई भी कार्य करने से पीछे नही हटता है. मंगल की मजबूत स्थिति ही पराक्रम दिलाती है और व्यक्ति में लड़ने का साहस उत्पन्न होता है. मकर राशि पृथ्वी तत्व का प्रतिनिधित्व करती है, और इसलिए इस तत्व से जुड़े जातकों की अंतहीन इच्छाएं होती हैं. चूंकि मंगल मकर राशि में उच्च का होता है, इसलिए व्यक्ति इसके हानिकारक प्रभावों से बच सकता है. लेकिन फिर भी जातक के जीवन में छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव आते हैं. धनु राशि से निकल कर मंगल ग्रह शनि शासित मकर राशि में प्रवेश करने वाला है जो सभी को किसी न किसी रुप में प्रभवैत करने वाला समय होगा लेकिन कुछ राशियों की किस्मत में कुछ अच्छे परिणाम पाने का समय भी होगा. 

मेष राशि

मेष राशि का स्वामी मंगल है तो ऎसे में ये समय मेष राशि वालों के लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा. मंगल की स्थिति दशम भाव पर उच्च होगी तो अब काम में आप की प्रतिभा ओर जोश दूसरों को आसानी से संभलने नहीं देगा. आप को इस समय अच्छे लाभ की प्राप्ति हो सकती है. अपने ओर आस पास की स्थिति को लेकर आप में अलग उत्साह देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए ये समय काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय विकास का अवसर मिलता है लेकिन साथ ही ध्यान रखना होगा की जोश में लापरवाही न होने पाए. संभल कर काम करना होगा तभी फायदा आपके लिए लम्बे समय तक साथ देगा. 

कर्क राशि 

कर्क राशि के लिए ये समय मान समान और सफलता प्राप्ति का होगा, मान समान की स्थिति में वृद्धि का समय होगा. इस समय पार्टनर के साथ संबंधों में प्रगाढ़ता का समय होगा. कर्क के लिए मंगल योगकारी ग्रह है तो इस स्थिति में उनकी प्रबल स्थिति मौके देने में हेल्प करेगी. इसी के साथ सप्तम स्थान पर गोचर होने से साझेदारी के काम आगे बढ़ सकते हैं जीवन साथी का जीवन पर अधिक प्रभाव दिखाई देगा. साथी के साथ मतभेद भी होंगे लेकिन इनसे आगे निकल कर दोनों ही अच्छे परिणामों को भी प्राप्त कर पाएंगे. 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी ये समय इस कारण से महत्वपूर्ण है क्योंकि वृश्चिक का स्वामी भी मंगल ग्रह ही है तो मंगल की उच्च प्रबल स्थिति आपको भी नए अवसर देने वाली होगी. मेहनत में वृद्धि होगी साहस बढ़ेगा. अब काम को इंप्लीमेंट कर पाएंगे ओर ज्यादा सोचना नहीं चाहेंगे. नई जॉब लग सकती है. साथ ही, काम कर रहे लोगों का प्रमोशन और इंक्रीमेंट होने की संभावना भी अच्छी होगी. भाई बंधुओं की ओर से प्रभावित होंगे. जो लोग संचार, खेलकूद जैसे कामों में उन्हें बेहतर मौके मिलेंगे. धनार्जन के लिए नए स्त्रोत सामने आ सकते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा.  

धनु राशि

मंगल ग्रह का गोचर धनु राशि के जातकों के लिए भी अनुकूलता लिए रह सकता है. मंगल ग्रह गोचर कुंडली के दूसरे भाव के स्थान में संचरण करेंगे ऎसे में विदेश से लाभ के योग बनते हैं. नेतृत्व का गुण तथा मार्केटिंग के क्षेत्र में अच्छे लाभ प्राप्ति का समय बनेगा. नई डील से आपको फायदा हो सकता है. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है लेकिन व्ययेश धन भाव में बली है तो निवेश ओर खर्च दोनों ही स्थिति मिलाजुला फल भी असर डाल सकता है. 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए मंगल धनेश और भाग्येश बनते हैं तो इस स्थिति में लाभ ओर भाग्य दोनों ही स्थिति का प्रभाव जीवन के कुछ स्थानों को प्रभावित करने वाला होगा. धनलाभ हो सकता है, बिजनेस में नए लाभ मिल सकते हैं. नौकरी मिलने की संभावना उभरेगी, यात्राओं का समय होगा तथा जिम्मेदारियों की वृद्धि का भी समय होगा. मांगलिक धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले पाएंगे. 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular