Hanuman Ji : मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. पंचांग के अनुसार 18 जनवरी 2022, मंगलवार का दिन धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ है. इस दिन माघ मास का आरंभ हो रहा है. हिंदू धर्म में माघ मास का विशेष महत्व बताया गया है. माघ मास में की जाने वाली पूजा और दान का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. माघ मास का आरंभ मंगलवार से हो रहा है.
पंचांग 18 जनवरी 2022 (panchang 18 january 2022)
पंचांग के अनुसार 18 जनवरी को माघ मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. मंगलवार को विश्कुंभ योग निर्माण हो रहा है. इस दिन चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 4 बजकर 29 मिनट तक राहुकाल रहेगा. राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
पुष्य नक्षत्र में हनुमान पूजा का महत्व (pushya nakshatra in january 2022)
पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ नक्षत्र माना गया है. इस नक्षत्र को नए कार्यों को आरंभ करने के साथ साथ पूजा पाठ के लिए भी उत्तम माना गया है.
हनुमान जी की पूजा का योग (hanuman Puja)
18 जनवरी 2022, मंगलवार को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. पंचांग के अनुसार दोपहर 4 बजकर 6 मिनट तक विश्कुंभ योग रहेगा. इसके बाद प्रीति योग आरंभ होगा. दोनों ही योगों में हनुमान जी की पूजा की जा सकती है. इस दिन हनुमाान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना अति उत्तम फल प्रदान करने वाला माना गया है. हनुमान जी की पूजा से शनि का दोष भी दूर होता है. जिन लोगों पर शनि की महादशा, अंर्तदशा, शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है. उन्हें भी हनुमान जी की पूजा से लाभ प्राप्त होता है. मान्यता है कि हनुमान भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं.
Astrology : जिन लड़कियों की होती है ये ‘राशि’ वो इन क्षेत्रों में करती हैं कमाल