Wednesday, April 20, 2022
Homeकरियरभोपाल में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर


Jobs

oi-Laxminarayan Malviya

|

भोपाल, 20 अप्रैल। मध्य प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उप संचालक सह परियोजना संचालक ” आत्मा ” जिला भोपाल ने बताया है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन ” आत्मा ” द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं एवं युवाओं के लिए देसी कोर्स ( Diploma in Agricultural Extension Services for Input Dealers ( DAESI ) का चतुर्थ बैच प्रारंभ किया जाना है।

भोपाल में युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

इस कोर्स के लिए ऐसे युवा जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल है, वो कोर्स के उपरांत लाईसेंस के लिए पात्र हो जायेगें एवं अपना व्यवसाय शुरू कर सकेंगे । ऐसे कृषि आदान विक्रेता जो कृषि एवं रसायन विज्ञान में स्नातक नहीं है, उनके लिये यह कोर्स अनिवार्य है जिससे उनको व्यवसाय के लिए लाईसेंस की पात्रता बनी रहे और व्यवसाय सुचारू रूप से कर सकें।

उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदक निर्धारित शुल्क एवं आवेदन कार्यालय परियोजना संचालक ” आत्मा जिला भोपाल में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं । ” प्रथम आओ प्रथम पाओ ” के आधार पर 40 प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर बैच प्रारंभ कराया जायेगा । अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी / विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक ” आत्मा ” से सम्पर्क किया जा सकता है।

नि:शक्त प्रोत्साहन योजना के तहत 17 दिव्यांग बच्चों को लैपटॉप वितरित किए

नि:शक्त प्रोत्साहन योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण कार्यालय में आदर्श आई.टी.आई एवं गैस राहत आई.टी.आई में प्रवेश लेने वाले 17 दिव्यांग विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किये गए।

नि:शक्त प्रोत्साहन योजना के तहत दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नौवी कक्षा में 50 प्रतिशत एवं अधिक अंक लाने वाले दिव्यांग विद्यार्थी को 10वीं में प्रवेश लेने पर अथवा आई.टी.आई में प्रवेश लेने पर लैपटॉप दिये जाने की योजना है।

यह भी पढ़ें-किसान भाइयों ने इकलौती बहन के भरा 71 लाख का मायरा, 500-500 के नोट से सजी चुनरी ओढ़ाई

English summary

golden employment opportunity for youth in bhopal



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular