Sunday, January 2, 2022
Homeसेहतभोजन को पीने और पानी को चबाने के नियम के बारे में...

भोजन को पीने और पानी को चबाने के नियम के बारे में जानिए, डायबिटीज-मोटापा जैसी बीमारियां रहेंगी दूर


Drink Your Food, Chew Water : बचपन से हमारे बड़े-बुजुर्ग ये कहते आए हैं कि खाना कभी भी हबड़ तबड़ या जल्दबाजी में नहीं खाना चाहिए. खाने को अच्छी तरह चबाकर खाना चाहिए, ना कि उसे तुरंत निगलकर सीधा पेट में डाल लें. ऐसा नहीं है ये बातें केवल हमारे बुजुर्ग ही कहते हैं, डॉक्टर और जानकर भी हमेशा इस बात पर जोर देते रहे हैं कि खाने को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. आपने भी सुना होगा कि खाने को कम से कम 32 बार चबाकर खाना चाहिए. ऐसा ही कुछ पानी के लिए भी सुझाया गया है, वो ये कि पानी को सीधा नहीं पीना चाहिए. थोड़ी देर उसे मुंह में रखकर धीर धीरे निगलना चाहिए. कई बार आपके मन में ये सवाल आता होगा कि आखिर भोजन को चबाकर खाने के लिए क्यों कहा गया है? इसके पीछे क्या कारण है और ऐसा करने से शरीर को भला क्या लाभ होगा? इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए दैनिक भास्कर अखबार ने एक्सपर्ट के हवाले से एक न्यूज रिपोर्ट छापी है जिसका शीर्षक है, ड्रिंक योर फूड…च्यू वॉटर (Drink Your Food, Chew Water ). इस रिपोर्ट में क्लीनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन रिसर्चर डॉ सुभाश्री रे (Dr. Subhasree Ray) लिखती हैं, खाना पचाने की शुरुआत मुंह से होती है. भोजन को चबा-चबाकर खाने से मुंह में बनने वाली लार से भोजन मुलायम हो जाता है और शरीर को जरूरी हार्मोन रिलीज करने के लिए काफी समय मिल जाता है. भोजन को पचने के लिए जरूरी है कि वो अधिक से अधिक आंत के संपर्क में आए .

डॉ सुभाश्री का कहना है कि इसलिए भोजन जितना ज्यादा चबाया जाएगा, महीन होकर उतना ज्यादा ही आंतों के संपर्क में आएगा. इससे भोजन को पचाने वाले एंजाइम उसमें पर्याप्त मात्रा में मिल सकेंगे. इसके अलावा बिना चबाए या कम चबाने पर ओवर इटिंग (over eating) की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. ऐसा भी होता है कि जल्दी जल्दी खाने पर ब्रेन को पेट भरने का सिग्नल देरी से मिलता है. जिससे हमारा कैलोरी इंटेक बढ़ जाता है. इसका नतीजा होता है मोटापा. आपको बताते हैं कि चबाकर खाना खाने के क्या फायदे होते हैं.

मोटापा और वजन घटेगा
भूख और शरीर में कैलोरी की मात्रा मुख्यत: हार्मोन्स से कंट्रोल होती है. भोजन के बाद आंत घ्रेलिन (Ghrelin) नाम के हार्मोन को कम कर देती है. ये हार्मोन भूख को कंट्रोल करता है. इसके साथ ही आंत भोजन के बाद ऐसे हार्मोन भी रिलीज करती है जिससे पेट भरने का अहसास होता है.

यह भी पढ़ें-
वेट घटाने वालों को कोरोना से जुड़ी गंभीर जटिलताओं का खतरा कम: स्टडी

इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 20 मिनट का समय लगता है.यही नहीं भोजन को चाबकर खाने से आपकी खाने की रफ्तार कम होती है, जिससे शरीर में कैलोरी की मात्रा घटती है. इसका नतीजा होता है कि वजन में कमी, क्योंकि शरीर को उतनी ही कैलोरी मिलती है जितने की उसे जरूरत होती है.

भूख कम होगी तो पोषण कैसे मिलेगा?
द अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन (The American Journal of Clinical Nutrition)‘ की रिसर्च के अनुसार भोजन को पर्याप्त मात्रा में चबाने पर बहुत ही छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल जाता है, जिन्हें निगलने पर गले में पड़ने वाला तनाव कम होता है. वहीं इन कणों के आंतों में पहुंचने पर इंजाइम इन्हें आसानी से गला देते हैं, जिससे न्यूट्रिशन अधिक मात्रा में बनते हैं और तेजी से शरीर में अवशोषित होते हैं. ऐसे में कम भोजन के बावजूद शरीर को न्यूट्रिशन और प्रोटीन अधिक मिलता है.

यह भी पढ़ें-
Benefits of Eating Curd : दही आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही देता है सेहत को ये फायदे भी

खाना चबाकर नहीं खाने के नुकसान?
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार जब आप भोजन को पर्याप्त माज्ञा में चबाते नहीं है तो पाचनतंत्र भ्रमित हो जाता है. शरीर में पर्याप्त मात्रा में एंजाइम नहीं बनते इससे पेट फूलना, डायरिया, सीने में जलन और अधिक मात्रा में एसिड बनना, पेट दर्द, नाक से पानी गिरना, सिरदर्द, चिड़चिड़ाहट, कुपोषण, अपच और गैस जैसी समस्याएं होती हैं.

Tags: Health, Health tips, Healthy Foods, Lifestyle



Source link

  • Tags
  • Chew Water
  • chewing food
  • diabetes
  • digesting food
  • Dr. Subhasree Ray
  • Drink Your Food
  • eating habits
  • eating slowly
  • food tips
  • Health
  • Health news
  • heart disease
  • how to eat food
  • obesity
  • swallowing water
  • Weight Gain
  • अपना खाना पियो
  • खाना कैसे खाया जाए
  • खाना चबाना
  • खाना पचाना
  • खाने का तरीका
  • खाने की आदतें
  • खाने से जुड़े टिप्स
  • चबाकर खाना
  • डायबिटीज
  • डॉ सुभाश्री रे
  • धीरे धीरे खाना
  • पानी चबाओ
  • पानी निगलना
  • मोटापा
  • वजन बढ़ना
  • हार्ट डिजीज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular