WhatsApp: आजकल स्मार्टफोन में एक से ज्यादा सिम स्लॉट्स (sim slot) आने लगे है, इसके चलते हम एक से ज्यादा फ़ोन नंबर यूज करने लगे है. अब ऐसे में अकसर हमें अपने दोनों नंबर याद नहीं रहते, यहां तक कि वो नंबर जिससे हम वॉट्सऐप (WhatsApp) यूज करते है. इसके पीछे कई वजह हो सकती है, जिसमे प्रमुख है कि आपके फोन के ऐसे फंक्शन है जो आपके नंबर को बिना देखे सीधा शेयर करने का ऑप्शन देती है. अगर आप भी अपना वॉट्सऐप नंबर भूल गए हैं तो इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एंड्रायड या आईफोन पर इसे फिर से जान सकते है.
बेशक अगर आप अपना प्राइमरी नंबर वॉट्सऐप में यूज करते है तो आप आसानी से इसे अपने फ़ोन के सेटिंग्स में देख सकते हैं. अगर ऐसा नहीं है तो हम आपको बताएंगे कि आप अपना वॉट्सऐप नंबर कैसे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा इस आर्टिकल में हम आपको अपना वॉट्सऐप नंबर चेंज करना भी बताएंगे.
अपना वॉट्सऐप नंबर कैसे चेक करें
>> अपने डिवाइस पर वॉट्सऐप ओपन करें और इसके सेटिंग्स में जाए, अगर आप आईफोन यूजर है तो ऐप के बॉटम बार में आप सेटिंग्स टैब पर जा सकते है, जबकि एंड्रायड में यह टैब ऐप के टॉप राइट कॉर्नर में होता है.
>> अब सेटिंग्स पेज के टॉप पर अपने नाम पर टैप करें, इसके आपका वॉट्सऐप प्रोफाइल पेज ओपन हो जाएगा.
>> अपने प्रोफाइल पेज के फोन सेक्शन पर आपने वॉट्सऐप अकाउंट से लिंक्ड फोन नंबर जान सकते हैं.
आप अगर अपना वॉट्सऐप नंबर बदलना चाहते है तो आप नीचे बताये गए कुछ स्टेप्स में अपने वॉट्सऐप नंबर को बदल सकते हैं.
अपने वॉट्सऐप नंबर को कैसे बदलेंं…
>> वॉट्सऐप को ओपन करें, और सेटिंग्स में जाएं.
>> उसके बाद आप अपने अकाउंट सेक्शन में जाएं.
>> उसके बाद चेंज नंबर पर टैप करे और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
>> इसके बाद वहां पर आपका मौजूदा नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा फिर आपसे आपके अकाउंट के लिए नया नंबर एंटर करना पड़ेगा (इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही नया नंबर डालने को बोला जाएगा)
>> उसके बाद आपके वॉट्सऐप कॉन्टेक्ट्स को नोटिफाई करने के लिए पूछा जाएगा. यहां पर आप ऑल कॉन्टेक्ट्स, कॉन्टेक्ट्स जिससे आपने चैट की है या अपने नंबर चेंज नोटिफाई करने के लिए आप कस्टम कांटेक्ट भी चुन सकते हैं.
>> उसके बाद डन पर क्लिक कर दें, आपने सक्सेस्फुल्ली अपना वॉट्सऐप नंबर चेंज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp status, Whatsapp update