Monday, January 10, 2022
Homeभविष्यभूमि पूजन मुहूर्त 2022: जानें नए साल में घर का निर्माण शुरु...

भूमि पूजन मुहूर्त 2022: जानें नए साल में घर का निर्माण शुरु करने का सबसे अच्छा दिन


Bhumi Pujan 2022
– फोटो : google

भूमि पूजन मुहूर्त 2022: नए साल में घर का निर्माण शुरु करने का सबसे अच्छा दिन 

ज्योतिष शास्त्र में घर निर्माण व घर की प्राप्ति हेतु शुभ समय के विषय में विस्तार पूर्वक वर्णन प्राप्त होता है. अपने घर को पाने की इच्छा सभी के मन में होती है. घर से जुड़े कार्य 2022 में आपके लिए संभव हो सकते हैं ओर ऎसे में अपने घर के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा होगा भूमि पूजन के लिए इसे आप यहां जान सकते हैं  आप में से कई लोग नए साल में अपने नए आशियाने को पाने में सफल रहेंगे ऎसे में घर के निर्माण हेतु सबसे भूमि पूजन क अकार्य यदि शुभ समय पर किया जाए तो घर से जुड़े सभी सुखों को आप प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं. 

2022 में भूमि पूजन मुहूर्त 

भूमि पूजन के लिए 2022 में आपके पास कई सारे शुभ मुहुर्त मौजूद होंगे जिसमें आप अपने घर को बनाने तथा उसमें निवास करने की इच्छा को पूरा कर पाएंगे. घर के निर्माण से पूर्व उसकी आधारशिला की मजबूती हेतु ही भूमि पूजन करना श्रेयस्कर होता है. ज्योतिष के अनुसार, भूमि पूजन के लिए सबसे अच्छे माह में फाल्गुन,  बैसाख, ज्येष्ठ, श्रावण,  मार्गशीर्ष मास अच्छे माने गए हैं.

2022 जनवरी में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए  17, 20, 22, 24 

2022 फरवरी में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 2, 3, 5, 7, 10, 11, 14, 16, 17, 18, 19

2022 अप्रैल में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए   02, 3, 4

2022 मई में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 2, 6, 7, 12, 13, 16, 18, 21

जून 2022 में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 1, 10, 11, 25

2022 अगस्त में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 3, 4, 10, 13, 17, 18, 22, 

2022 सितंबर में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 10 

2022 दिसंबर में भूमि पूजन मुहूर्त के लिए 1, 2, 7, 8, 9, 14, 15, 16 

मुहूर्त के लिए शुभ तिथि

घर से संबंधित कार्य हेतु शुभ तिथियों का चयन करने की आवश्यकता होती है. किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य को शुरू करने से पूर्व यदि शुभ तिथि का चयन कर लिया जाए तो घर कार्य में बाधा इत्यादि से बचा जा सकता है तथा घर का कार्य बिना किसी व्यवधान के संपन्न होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार द्वितीया तिथि, तृतीया तिथि, पंचमी तिथि, सप्तमी तिथि, दशमी तिथि, द्वादशी तिथि, त्रयोदशी तिथि, पूर्णिमा तिथि भूमि पूजन के लिए श्रेष्ठ तिथियां मानी जाती हैं. 

भूमि पूजन दिन 

भूमि पूजन हेतु शुभ दिन का निर्धारण भी ज्योतिष शास्त्र में मौजूद है. भूमि पूजन के लिए सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, और शुक्रवार का दिन शुभ माना गया है. कुछ स्थानों पर शनिवार के दिन को भी भूमि पूजन के लिए अनुकूल माना गया है क्योंकि शनि स्थिरता को दर्शाता है इसी कारण भूमि पूजन हेतु इसे स्थान प्राप्त होता है. 

भूमि पूजन तिथियां 2022: गृहरम्भ के लिए शुभ नक्षत्र 2022

ज्योतिष अनुसार तिथि व दिन के साथ ही भूमि पूजन हेतु नक्षत्रों का चयन भी किया गया है. भूमि पूजा के लिए सबसे अच्छे नक्षत्रों में रोहिणी, पुनर्वसु, धनिष्ठा, शतभिषा,  उत्तराषाढ़ा, उत्तरभाद्रपद, उत्तराफाल्गुनी, रेवती, हस्त, चित्रा, स्वाति, अनुराधा, मृगशिरा और पुष्य नक्षत्र को अनुकूल माना गया है. इन नक्षत्रों के समय भूमि पूजन करना शुभस्थ माना जाता है. 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular