Weight Loss Diet: आजकल ज्यादातर लोग मोटापे के शिकार हो रहे हैं. वहीं हमारे देश में एक अलग तरह की आदत लोगों में देखने को मिलती हैं यहां लोग पतला होने की चाहत में खाना छोड़ देते हैं. यानि अब आप अपने शरीर के साथ और भी बुरा करने लगते हैं. अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं जो पतला होने के लिए भूखा रहते हैं तो जरा संभल जाइए. क्योंकि भूखा रहना आपको पतला नहीं बल्कि कमजोर बनाता है. जिससे आप कई बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको खाना न खाने से क्या नुकसान हो सकते हैं. चलिए जानते हैं.
खाना ना खाने से शरीर को होते हैं ये नुकसान-
- भूखा रहकर मोटापा घटाने वाले लोगों के शरीर में पोषक तत्वों कमी हो जाती है. इस कारण उनकी स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है और शरीर अंगर से कमजोर होने लगता है.
- जब आप भूखे रहकर वजन को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं तो आपके शरीर में डिहाइड्रेशन तेजी से होने लगता है
- खाना ना खाने से मेटाबॉलिजम कमजोर हो जाता है. वहीं महिलाओं को पीरियड्स संबंधी समस्याएं होने लगती हैं.
- अगर आप खाना न खाकर वजन घटाना चाहते हैं तो बता दें ऐसा करने से आपको ब्लड प्रेशर लो या हाई रहना जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं.
वजन घटाने का सही तरीका-
वजन घटाने का सही तरीका यह है कि आप अपने भोजन में उन चीजों को शामिल करें जो फाइबर से भरपूर हैं. क्योंकि ऐसी चीजें आपका वजन कम करने में मदद कर सकती हैं. वहीं इन चीजों में रेशे की मात्रा होती है इसलिए इनका पाचन धीमी गति से और सही तरीके से होता है. वहीं वजन घटाने के लिए आप दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.
ये भी पढे़ं
Health Tips: Excercise से पहले करें ये Warm Up, मिलेंगे गजब के फायदे
Health Tips: दांत का दर्द दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा आराम
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )