Friday, April 1, 2022
Homeगैजेटभूकंप आने पर स्‍मार्टफोन करेगा अलर्ट, Xiaomi ने इस देश में लॉन्‍च...

भूकंप आने पर स्‍मार्टफोन करेगा अलर्ट, Xiaomi ने इस देश में लॉन्‍च किया फीचर


किसी डिवाइस में जितने अहम स्‍पेसिफ‍िकेशंस होते हैं, उतने ही जरूरी फीचर्स भी होते हैं। टेक कंपनियां यूजर्स की इसी नब्‍ज को पकड़ रही हैं और फोन से लेकर तमाम गैजेट्स को उनके लिए जरूरी बना रही हैं। इसी नक्‍शेकदम पर चलते हुए शाओमी (Xiaomi) भी अपनी डिवाइसेज के जरिए लोगों की जान बचाने पर फोकस कर रही है। कंपनी ने इंडोनेशिया में अपने यूजर्स के लिए अर्थक्‍वेक अर्ली वॉर्निंग (EEW) फीचर लॉन्‍च करने की घोषणा की है। फ‍िलहाल के लिए यह एक ट्रायल वर्जन है, लेकिन इससे कंपनी की सोच का पता चलता है। भूकंप पर अलर्ट भेजकर शाओमी अपने यूजर्स की सुरक्षा का खयाल रखना चाहती है। ध्‍यान रहे कि इंडोनेशिया भूकंप के नजरिए से दुनिया के संवेदनशील देशों में है।    

EEW फीचर को ऑन करने पर यह यूजर्स को भूकंपीय एक्टिविटी की जरूरी सूचनाएं देगा। उन हरकतों के बारे में बताएगा, जिसके चलते इंडोनेशिया में भूकंप आ सकते हैं। भूकंप आने पर इंडोनेशिया में Xiaomi स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट मिलेगा। इस दौरान बचाव के लिए क्‍या किया जाना चाहिए, यह भी बताया जाएगा। Xiaomi के अनुसार, EEW सेकेंडरी वेव्स के आने से पहले एक ब्रीफ वॉर्निंग टाइम देता है। इसकी गणना तरंगों पर आधारित होती है, जिसे शाओमी यूजर्स तक पहुंचाया जाता है।  

नोटिफ‍िकेशन में भूकंप के बारे में अहम जानकारी दी जाएंगी। इनमें भूकंप के आने का अनुमानित समय और उसकी अनुमानित तीव्रता बताई जाएगी। अर्ली वॉर्निंग के तौर पर फोन एक अलर्ट टोन बजाएगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को इस टोन से परिचित होना चाहिए। कंपनी उन लोगों से फीडबैक की भी उम्‍मीद कर रही है, जो इस फीचर को चुनते हैं। 

बात करें शाओमी के अपकमिंग स्‍मार्टफोन्‍स की, तो Xiaomi 12 Pro जल्द इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी ने यह कन्‍फर्म किया है। हालांकि Xiaomi ने फोन की लॉन्च डेट शेयर नहीं की है, पर एक जानेमाने टिपस्टर का दावा है कि Xiaomi 12 Pro को इसी महीने इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi 12 सीरीज के इस फ्लैगशिप फोन को पिछले साल दिसंबर में Xiaomi 12 और Xiaomi 12X के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। Xiaomi 12 Pro में 120Hz का डायनामिक रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर से पावर्ड है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें  50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सोनी के सेंसर वाला दिया गया है। फोन में 4,600mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • eew
  • Indonesia
  • Xiaomi
  • xiaomi earthquake warning system
  • xiaomi upcoming phones in india
  • इंडोनेशिया
  • ईईडब्‍ल्‍यू
  • शाओमी
  • शाओमी अर्थक्‍वेक वॉर्निंग सिस्‍टम
  • शाओमी के आने वाले स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular