Wednesday, March 23, 2022
Homeसेहतभीगे चने का पानी सेहत के लिए है 'वरदान', इस वक्त करें...

भीगे चने का पानी सेहत के लिए है ‘वरदान’, इस वक्त करें सेवन, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे


Benefits of soaked gram water: ये सभी जानते हैं कि अंकुरित चना खाने के अनगिनत फायदे हैं. इसका प्रयोग सुबह पानी में भिगोकर किया जाता है. लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि चने जिस पानी में भिगोकर रखे जाते हैं, उस पानी को पीने के भी कई फायदे हैं. इसलिए जिन लोगों को कच्चे चने खाना पसंद नहीं है वह चने का पानी पी सकते हैं, इससे सेहत के लिए जरबदस्त लाभ मिलते हैं. 

देश के मशहूर आयुर्वेदिक डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि   जिस तरह भीगे हुए कच्चे चने सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होते हैं, ठीक उसी तरह चने का पानी भी हमें बहुत फायदे देता है. दरअसल, चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम और विटामिन ए, बी, सी, डी की भरपूर मात्रा पाई जाती है. यह पूरी तरह पोषक तत्वों से भर जाता है और इसमें विटामिन और मिनरल्स की बहुत अधिक मात्रा पाई जाती है. अगर रोज सुबह भीगे हुए चने का पानी खाली पेट पिया जाए तो शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है. नीचे जानिए फायदे…

भीगे चने के पानी से मिलने वाले लाभ (Benefits of soaked gram water)

  1. रोज़ाना सुबह खाली पेट कच्चे चने के पानी का सेवन करने से शरीर तमाम तरह की बीमारियों से बचा रहेगा और बार-बार बीमार होने का खतरा कम होगा. इससे आपकी इम्युनिटी भी बढ़ेगी.
  2.  रोज़ाना चने का पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है जिसकी वजह से डायबिटीज के मरीजों के लिए ये काफी फायदेमंद होता है.
  3. अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो रोज भीगे चने का पानी पीएं.  इसको पीने से थकान और कमज़ोरी भी महसूस नहीं होती है और पेट भी काफी समय तक भरा हुआ सा महसूस होता है.
  4. ये कब्ज़ को दूर करने और पेट को साफ़ करने में काफी मदद करता है. इसके साथ ही गैस, अपच जैसी दिक्कतों से भी निजात दिलाता है.
  5. भीगे चने का पानी स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करने में भी मदद करता है. ये स्किन सम्बन्धी कई तरह की दिक्कतों को होने से बचाता है और नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाने का काम करता है.

ऐसे तैयार करें भीगे चने का पानी (How to prepare soaked gram water)

  • रात में सोने से पहले चने को धोकर रात भर के लिए पानी में भिगो दें.
  • सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें. 
  • अगर आप कच्चे चने का पानी भी न पीना चाहें तो चनों को उबालें.
  • उबालने के दौरान जो पानी बचता है आप उसे पी सकते हैं.
  • पानी को छानकर इसमें भुना जीरा, काला नमक और नींबू मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं. 

Glowing Skin CARE: चेहरे पर लगाएं ये दाल, चमक जाएगा फेस, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • Benefits of soaked gram
  • gram water benefits
  • health Benefits of soaked gram water
  • How to lose weight
  • soaked gram water
  • Weight Loss Diet
  • weight loss diet चना पानी के फायदे
  • चना के फायदे
  • चना पानी के लाभ
  • चने का पानी
  • चने के पानी के फायदे
  • चने के पानी के लाभ
  • भीगे चने का पानी
  • सेहत
  • सेहत के लिए चने का पानी
  • सेहत के लिए फायदेमंद चना पानी
Previous articleहिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
Next articleValentine’s Week 2022: कोरोना के बीच अपने पार्टनर के साथ ऐसे करें Propose Day सेलिब्रेट
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Shocking Facts in hindi #shorts

दादा-दादी घर पर होते हैं बोर? मजेदार एक्टिविटीज़ से करें उनका मन खुश