अमेज़न पर स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल चल रही है. सेल का आखिरी दिन 20 अप्रैल को है, और इस सेल में टॉप सेलिंग मोबाइल और एसेसरीज़ पर ग्राहकों को 40% तक की छूट दी जा रही है. इस सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% की सेविंग हो रही है. सेल में बेस्ट डील की बात करें तो ग्राहकों को सेल में रेडमी नोट 10 प्रो पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. रेडमी नोट 10 प्रो को 17,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है, और खास बात ये है कि बेस्ट ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें बैंक ऑफर शामिल है.
रेडमी नोट 10 प्रो की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 5020mAh की बैटरी दी गई है. शियोमी के इस नए फोन रेडमी नोट 10 प्रो में 6.67 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
इसका डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है. ये ड्यूल नैनो-सिम सपोर्ट के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 732G SoC दिया गया है. इस फोन में 8 जीबी तक की LPDDR4x रैम दी गई है. फोन 128 जीबी के UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अस्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi