MHA Recruitment 2022: गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) में भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने विधि अधिकारी ग्रेड I और II, और मुख्य पर्यवेक्षक / सलाहकार के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. रिक्तियों की कुल संख्या 04 है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट (Official Site) www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 28 फरवरी है.
जरुरी मानदंड
विधि अधिकारी: उम्मीदवार को आईएलएस/केंद्र सरकार की सेवाओं का सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी होना चाहिए या अनुबंध के आधार पर कानून के अभ्यास में न्यूनतम 5 वर्ष के अनुभव के साथ कानून की डिग्री रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटर की जानकारी आवश्यक है.
मुख्य पर्यवेक्षक/सलाहकार: उम्मीदवार को राजस्व/संपत्ति मामलों से निपटने के अनुभव के साथ एडीएम या डीएस या यूएस के स्तर पर सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी होना चाहिए. हिंदी और/या अंग्रेजी में कुशल होना चाहिए. क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जाएगी.
वेतन
शॉर्टलिस्ट (Shortlist) किए गए उम्मीदवार लॉ ऑफिसर ग्रेड- I के पद के लिए वेतन 60,000 रुपये प्रति माह है. जबकि विधि अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के लिए 35,000 रुपये प्रति माह और मुख्य पर्यवेक्षक/सलाहकार के लिए वेतन 60,000 रुपये तय किया गया है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इस राज्य में निकली 10वीं पास के लिए पुलिस में भर्ती, इस वेबसाइट पर जाकर जल्द करें आवेदन
इस प्रकार करें आवेदन
- एमएचए वेबसाइट की आधिकारिक साइट पर जाएं.
- रिक्तियों (Vacancy) का चयन करें.
- अधिसूचना में आवेदन पत्र शामिल है.
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसे Custodian of Enemy Property for India (CEPI), Delhi Head Office, ‘East’ Wing, 1stFloor,Shivaji Stadium Annexe, Connaught Place, New Delhi-10001 के पते पर भेजें.
NEET PG Exam को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, करीब 8 हफ्ते के लिए टाली गई परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI