नई दिल्ली. देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 मामले को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के आयोजन स्थलों की संख्या कम कर सकता है. बोर्ड ने हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है. भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज (India vs West Indies Series) का आगाज अगले महीने 6 फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘फिलहाल कुछ भी तय नहीं हुआ है. यह लगातार बदलने वाली स्थिति है और हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. हम उचित समय पर फैसला करेंगे.’ अहमदाबाद के अलावा, जयपुर (9 फरवरी), कोलकाता (12 फरवरी), कटक (15 फरवरी) विशाखापत्तनम (18 फरवरी) और तिरुवनंतपुरम (20 फरवरी) मैचों की मेजबानी करने वाले अन्य स्थान हैं.
इसे भी देखें, ऋषभ पंत को तय करना होगा कि टेस्ट में कैसे खेलना चाहते हैं, नहीं तो ब्रेक ले लें: मदन लाल
देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, बोर्ड 3 अलग-अलग स्थलों पर 6 मैचों की मेजबानी कर सकता है. मौजूदा कार्यक्रम के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को एक फरवरी को अहमदाबाद में आने के बाद तीन दिनों तक आइसोलेशन में रहना है. बीसीसीआई ने फिलहाल सभी बड़े घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BCCI, COVID 19, Cricket news, India vs west indies, Indian cricket news, Indian Cricket Team