New 5G SmartPhone Launch : Xiaomi अपने रेडमी नोट 11 5G सीरीज फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करेगी. हालांकि यहां पर यह फोन नए नाम के साथ लॉन्च होगा. खबरों के मुताबिक, ये फोन इंडिया में Note 11T 5G नाम से इस महीने के अंत तक लॉन्च हो जाएगा. यूरोप और अन्य देशों में Pocco M4 Pro 5G नाम से लॉन्च किया गया था. इस फोन में आपको क्या-क्या खास मिलेगा, आइए डालते हैं एक नजर.
फास्ट चार्जिंग के साथ दमदार बैटरी
खबरों के मुताबिक, इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट होगा. फोन की बैटरी दमदार होने वाली है. इसकी बैटरी 5000mAh की होगी, जो अच्छा बैकअप देगी. इसे तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने 33W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी जोड़ा है. चीन में इस मॉडल में 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है. भारत में इस फोन के 6+64GB, 6+128 GB और 8+128GB वैरिएंट आ सकता है.
कैसा होगा डिस्प्ले
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसका साइज अच्छा खासा है. फोन 6.6 इंच के फुल HD+ IPS LCD के साथ मिलेगा. इसमें आपको 240Hz का टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. स्क्रीन के ऊपर पंच-होल कटआउट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है. वहीं पीछे ड्यूअल कैमरा है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है. भारतीय बाजार में आपको यह तीन रंगों (मैट ब्लैक, एक्वामरीन ब्लू और स्टारडस्ट वाइट) में मिलेगा. भारत में इस फोन की कीमत करीब 15,999 रुपये रह सकती है.
इन फोन से होगा मुकाबला
लॉन्चिंग के बाद भारत में इस फोन की टक्कर OPPO A31, Realme Narzo 30, Samsung Galaxy M3, Realme 8, Galaxy M21 और OnePlus 5 से होगी. ये सभी फोन 15 हजार रुपये से कम दाम में बाजार में उपलब्ध हैं और फीचर के मामले में भी लाजवाब हैं.
ये भी पढ़ें