Sunday, November 21, 2021
Homeटेक्नोलॉजीभारत में 600 से ज्यादा फर्जी लोन ऐप, कुछ बातों का रखेंगे...

भारत में 600 से ज्यादा फर्जी लोन ऐप, कुछ बातों का रखेंगे ध्यान तो जाल में नहीं फंसेंगे


Fake Loan App: पिछले साल कोरोना काल की वजह से हुए लॉकडाउन, जॉब से छंटनी और सैलरी कट ने लोगों के सामने आर्थिक संकट ला दिया था. इसका फायदा उठाते हुए कई चीनी कंपनियों और भारतीय कंपनियों ने इंडिया में फर्जी तरीके से लोन देने का जाल बिछाना शुरू कर दिया था. इस जाल में हजारों लोग फंसे. ऐप की रिकवरी से परेशान होकर कई लोगों ने अपनी जान भी दी. मामला बढ़ा तो आरबीआई और गूगल की सख्ती से प्लेट स्टोर से ऐसे फर्जी ऐप काफी हद तक हटाए गए, लेकिन एक बार फिर फर्जी लोन ऐप का मकड़जाल बिछने लगा है. आरबीआई के अनुसार, भारत में इस समय करीब 600 फर्जी लोन ऐप चल रहे हैं. हम आपको बताएंगे आखिर कैसे आप बच सकते हैं इनके जाल से.

लगातार मिल रहीं शिकायतें

डिजिटल लैंडिंग पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वर्किंग ग्रुप की ओर से जो रिपोर्ट दी गई है. उसमें बताया गया है कि भारत में मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए फर्जी तरीके से लोन देने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. इस समय करीब 600 अवैध लोन ऐप मौजूद हैं. कई लोन ऐप APK के जरिए ऑपरेट हो रहे हैं. आरबीआई के मुताबिक इस तरह के 1100 से अधिक ऐप अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. इन ऐप को Loan, Instant Loan और Quick loan कीवर्ड के जरिए ढूंढा जा सकता है. आरबीआई की वर्किंग कमिटी ने रिपोर्ट में बताया है कि इस तरह के ऐप को लेकर जनवरी 2020 से लेकर मार्च 2021 तक के बीच में 2562 शिकायतें मिली हैं.

किस तरह फंसाते हैं जाल में

इस तरह के ऐप आपको 5 से 7 मिनट में सिर्फ आधार कार्ड व पैन कार्ड से ही लोन ऑफर करते हैं. एक बार जब आप अपने डॉक्युमेंट्स को इनके ऐप पर अपलोड कर देते हैं, तो ये आपको 7 दिन के लिए 3000 से 5000 रुपये तक का लोन ऑफर करते हैं. आप जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो प्रोसेसिंग फीस व अन्य चार्ज के नाम पर ये करीब 1000 से 1500 रुपये काट लेते हैं. 7 दिन बाद आपको पूरी रकम का भुगतान करना होता है. इस तरह के ऐप पर भुगतान के दौरान ऐरर आ जाता है. आपके खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन ऐप पर पेमेंट ड्यू बताता है. क्योंकि ये अवैध तरीके से चलते हैं, इसलिए इनका कोई क्स्टमर केयर नंबर नहीं होता और आप चाहकर भी अपनी शिकायत कहीं दर्ज नहीं करा पाते. वहीं दूसरी तरफ ये ऐप आप पर रोजाना 100 से 150 रुपये की पेनल्टी लगाते हैं. टॉर्चर का सिलसिला यहीं नहीं रुकता. रिकवरी के लिए ये लोग आपके रिश्तेदारों व दोस्तों को भी कॉल करके तंग करते हैं. उन्हें आपकी फोटो भेजकर आपको फ्रॉड बताते हैं. झंझट से बचने के लिए अधिकतर लोग पेमेंट कर देते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • कोशिश करें कि आपको ऐप से लोन लेने की जरूरत न पड़े. क्योंकि अधिकतर ऐप की रिकवरी का प्रोसेस खराब ही होता है. ये लोग आपके कॉन्टैक्ट को परेशान करते हैं.
  • अगर लोन लेना जरूरी है तो उस ऐप को लेकर चेक करें कि वह कंपनी आरबीआई से वित्तिय लेनदेन के लिए मान्य है या नहीं. बिना मान्यता वाली कंपनी से लोन किसी भी कीमत पर न लें.
  • कुछ ऐप एनबीएफसी से टाइअप करके लोन देती हैं. इस तरह के ऐप से भी अगर लोन ले रहे हैं, तो उस कंपनी की सारी जानकारी जुटा लें.
  • गूगल प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करते वक्त उसका रिव्यू जरूर पढ़ें, दूसरे फंसे हुए यूजर्स का रिव्यू पढ़कर आप सेफ रह सकते हैं.
  • किसी भी ऐप को अपने मेसेज सीन, कॉन्टैक्ट एक्सेस व मीडिया का एक्सेस न दें.

ये भी पढ़ें

WhatsApp Trick: इन आसान तरीकों से आपको फिर से मिल जाएगा व्हाट्सअप पर गलती से डिलीट हुआ मैसेज

Research on Password : पासवर्ड के लिए ये शब्द भारत में होता है सबसे ज्यादा यूज, 12345 का भी काफी चलन



Source link

  • Tags
  • do not use insta loan app
  • Fake Loan App
  • fake loan app on play store
  • how to avoid fraud loan app
  • illegal loan
  • illegal loan app
  • illegal loan app in india
  • Insta Loan App
  • latest loan news
  • latest tech news
  • loan
  • Loan App
  • Loan Fraud
  • loan tips
  • precaution while taking loan from app
  • RBI Report on loan app
  • आरबीआई
  • इंस्टा लोन
  • इंस्टा लोन ऐप
  • इंस्टा लोन ऐप से सावधान
  • ऐप से लोन
  • ऐप से लोन लेते वक्त रखें किन बातों का ध्यान
  • प्ले स्टोर पर फेक लोन ऐप
  • फर्जी लोन ऐप
  • फर्जी लोन ऐप के जाल से कैसे बचें
  • फेक लोन ऐप
  • फेक लोन ऐप पर आरबीआई की रिपोर्ट
  • भारत में फर्जी लोन ऐप
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • लोन
  • लोन ऐप
  • लोन के लिए टिप्स
  • लोन फ्रॉड
  • लोन लेते वक्त किन बातों का रखें ध्यान
  • लोन लेते वक्त बरतें ये सावधानी
  • लोन से जुड़ी खबरें
RELATED ARTICLES

एक ही फोन में इस तरह चलाएं 2 WhatsApp अकाउंट

दिल्ली में अब 24 घंटे चल सकेंगी माल वाहक इलेक्ट्रिक गाड़ियां, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular