Sunday, January 9, 2022
Homeटेक्नोलॉजीभारत में 6, 7, 8, 9 से ही क्यों शुरू होते हैं...

भारत में 6, 7, 8, 9 से ही क्यों शुरू होते हैं मोबाइल नंबर, क्या यह है वजह


Mobile Number Starting Digit: लगभग दो दशक बाद, हम कुछ ही सेकंड में दुनिया भर में किसी से बात करने के लिए काबिल हो गए क्योंकि मोबाइल ने पूरी दुनिया में क्रांति ला दी. कनेक्टिविटी में सुधार मोबाइल फोन के कारण संभव हुआ है जो सिम कार्ड द्वारा संचालित होते हैं. सिम कार्ड को सक्रिय करने से आपको एक मोबाइल नंबर मिलता है और इसका उपयोग वह व्यक्ति कर सकता है जो आपसे कॉन्टेक्ट करने के लिए फोन कॉल करना चाहता है. भारत में एक मोबाइल नंबर में 10 अंक होते हैं.

इसी तरह अगर आप भारत से हैं तो किसी समय आपने अपने मोबाइल नंबर के शुरुआती अंकों के बारे में जरूर सोचा होगा. आपके मोबाइल नंबर के शुरुआती अंक +91 से शुरू होते हैं (जो कि भारत का कंट्री कोड है) और उसके बाद 6, 7, 8 या 9 जैसे अंक आते हैं. इसमें आपने यह भी सोचा होगा कि शुरुआती अंक 0, 1 से क्यों शुरू नहीं होते या फिर शुरुआत में 2, 3, 4, या 5 क्यों नहीं होते. हमने इसके लिए यहां कुछ कारण दिए गए हैं कि आखिर क्यों भारत में मोबाइल नंबर केवल 6, 7, 8, और 9 के अंकों से शुरू क्यों होता है.

यह भी पढ़ें: Work From Home: ये कंपनियां दे रही हैं हाई स्पीड इंटरनेट के साथ खूब डेटा, आराम से घर बैठकर करें काम

1 से क्यों शुरू नहीं होते नंबर

1 से शुरू होने वाले अंकों वाले टेलीफोन नंबर आमतौर पर सरकारी सेवाओं से जुड़े होते हैं. सरकारी सेवाओं में पुलिस, अग्निशमन सेवाएं, एम्बुलेंस आदि शामिल हैं. इस कारण से, भारत में व्यक्तिगत नंबर 1 से शुरू नहीं हो सकते हैं.

ये नंबर होते हैं लैंडलाइन में इस्तेमाल

यदि आप किसी सरकारी सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 1 से शुरू होने वाला एक नंबर डायल करना होगा. वहीं दूसरी ओर 2, 3, 4 और 5 से शुरू होने वाले नंबर हैं. गौरतलब है कि 2, 3, 4 और 5 से शुरू होने वाले नंबरों का इस्तेमाल लैंडलाइन फोन द्वारा किया जाता है. यही कारण है कि इन अंकों वाले मोबाइल नंबरों को मोबाइल नंबर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Features: व्हाट्सऐप से ऐसे बदल सकते हैं अपना UPI पिन, जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

0 का यहां होता है इस्तेमाल

नंबर 0 का उपयोग लैंडलाइन नंबरों के लिए एसटीडी कोड के रूप में किया जाता है. इसलिए, इसका उपयोग भारत में मोबाइल नंबरों के लिए नहीं किया जा सकता है. तो उम्मीद करते हैं आपको अब इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी कि आखिर भारत में 0, 1, 2, 3, 4 और 5 नंबर से मोबाइल नंबर क्यों होते हैं.

हालांकि यह जानकारी आधिकारिक तो नहीं है लेकिन हम इन्हीं कारणों से यह मान सकते हैं कि भारत में मोबाइल के शुरुआत में 0 से 5 तक की संख्या नहीं होती है बल्कि 6 से 9 तक के अंक होते हैं. लेकिन इसके अलावा अन्य कोई भी कारण दिखता नहीं है.

यह भी पढ़ें: BSNL का जबर्दस्त ऑफर! 30 दिनों के लिए Free मिल रहा 5GB डेटा, ऐसे पाएं



Source link

  • Tags
  • 63 series mobile number in india
  • aadhar card link with mobile number charges
  • aadhar card mobile number update form
  • Airtel
  • bindia area code 3-digit
  • bsnl
  • how many digits in mobile number in india
  • idea
  • india mobile number
  • indian number
  • Jio
  • link mobile number to aadhar card online at home
  • mobile number
  • mobile number check
  • mobile number in hindi
  • mobile number india
  • new mobile number
  • phone number format
  • vodafone
  • which state mobile number is this
  • आइडिया
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म
  • एयरटेल
  • घर पर ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए मोबाइल नंबर लिंक
  • जियो
  • नया मोबाइल नंबर
  • फोन नंबर प्रारूप
  • बिंदिया क्षेत्र कोड 3-अंक
  • बीएसएनएल
  • भारत में 63 सीरीज मोबाइल नंबर
  • भारत में मोबाइल नंबर में कितने अंक
  • भारत मोबाइल नंबर
  • भारतीय नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर की जांच
  • मोबाइल नंबर भारत
  • मोबाइल नंबर शुल्क के साथ आधार कार्ड लिंक
  • मोबाइल नंबर हिंदी में
  • यह किस राज्य का मोबाइल नंबर है
  • वोडाफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular