Tuesday, February 15, 2022
Homeगैजेटभारत में 10,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी EVC Global

भारत में 10,000 इलेक्ट्रिक व्हीकल फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाएगी EVC Global


EVC Global अपने ऐप के जरिए देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन ऑपरेटर्स की लोकेशन और मैपिंग सर्विस देती है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, EVC Global अब खुद के इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric vehicle) चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी कर रही है, जिसके लिए कंपनी को फंडिंग की तलाश है। कंपनी का लक्ष्य 2022 तक देश भर में 10,000 स्टेशन स्थापित करना है।

देश भर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जानकारी खुद EVC Global ने दी है। निश्चित तौर पर, कंपनी को अहसास होगा कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में तेज़ी आ रही है और ग्राहक व सरकार दोनों बेहतर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की तलाश में हैं। इस सेगमेंट में पहले से कई खिलाड़ी कदम रख चुके हैं और कई स्टार्टअप इस ओर आने की तैयारी में है।

समाचार एजेंसी PTI को दिए एक बयान में ईवीसी ग्लोबल के संस्थापक मोहम्मद अफाक खान (Mohammed Afaq Khan) ने कहा “हम वाहनों की क्विक फ्यूलिंग सर्विस के लिए फास्ट डीसी चार्जिंग स्टेशन लगाने के साथ अपना सफर शुरू करने के लिए 10 लाख डॉलर की एंजल फंडिंग तलाश रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “2028 तक एक लाख ईवी चार्जर का लक्ष्य है। ईवी ग्लोबल रैपिड चार्जर सबसे डायनामिक हैं और इनमें एडवांस फीचर्स हैं और ये भारतीय मौसम और परिस्थितियों के लिए सबसे उपयुक्त हैं।”

TOI की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली स्थित एक और स्टार्टअप ElectriVa भी राजधानी में 100 इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (electric vehicle charging stations) स्थापित और संचालित करने की घोषणा कर चुकी है।

रिपोर्ट में एक अनुमान का हवाला देते हुए बताया गया है कि आने वाले समय में भारत में सड़कों पर लगभग 20 लाख इलेक्ट्रिक वाहन होंगे और उन्हें चार्ज करने के लिए 2028 तक भारत में कम से कम 4 लाख चार्जर की आवश्यकता होगी।

EVC Global का कहना है कि उसके ऐप पर लगभग 34,000 ईवी चार्जिंग स्टेशन लिस्टेड हैं और ये यूज़र की लोकेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्टेशन्स का लाइव स्टेटस दिखाएगा।

यह भी बताया गया है कि एक डीसी फास्ट चार्जिंग स्टेशन की कीमत लगभग 6 लाख रुपये प्रति यूनिट है और यह सामान्य चार्जर्स की तुलना में चार्ज समय को कई गुना कम कर देगा।



Source link

  • Tags
  • evc global
  • evc global charging station
  • evc global fund raising
  • ईवीसी ग्लोबल
  • ईवीसी ग्लोबल चार्जिंग स्टेशन
  • ईवीसी ग्लोबल फंड रेज़िंग
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular